Vaishno Devi Temple: वैष्णो देवी भवन में खिसकी जमीन

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 08:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): वैष्णो देवी भवन पर मची भगदड़ के हादसे के दूसरे दिन रविवार को नववर्ष के दूसरे दिन सुबह वैष्णो देवी भवन पर दुर्गा भवन के समीप स्थित स्नान घाट की जमीन अचानक खिसकती दिखना शुरू हुई। जिसके कारण उक्त स्नान घाट की इमारत में हल्की दरारें भी नज़र आना शुरू हो गई। जानकारी मिलते ही तत्काल प्रशासन द्वारा इस संबंध में ठोस कदम उठाते हुए स्नान घाट को खाली करवा दिया गया और पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग करते हुए उक्त स्नान घाट को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भवन पर स्थिति दुर्गा भवन इमारत का निर्माण कार्य जारी है, जिसके साथ की जमीन पर खुदाई की जा रही थी। इस खुदाई के चलते बाथिंग घाट की दीवार में दरारे आ गई और प्रशासन द्वारा एहतियातन इस बाथिंग घाट को शीट्स लगाकर बंद कर दिया गया। सूत्र बताते हैं कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय करीब 300 श्रद्धालु उक्त स्नान  घाट में स्नान कर रहे थे। इस हादसे के बाद स्नान घाट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती को बढ़ा दिया गया है और किसी के भी उक्त स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।

वैष्णो देवी भवन पर स्नान घर की खिसकी जमीन का दृश्य

PunjabKesari vaishno devi

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News