यहां शिव जी ने तोड़ा था रावण का अंहकार, जानें है कहां ये जगह

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 01:31 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भारत वर्ष में अधिक मंदिर व धार्मिक स्थल हैं, और इनकी खास बात तो ये है कि हर मंदिर के साथ-साथ कोई न कोई रहस्य व मान्यता आदि जुड़ी हुई है जो इन्हें खास व प्रसिद्ध बनाती हैं। इन्हीं में एक है श्री गणेश का प्रसिद्ध मंदिर जो तमिलनाडू में स्थित है। तिरुचिरापल्ली त्रिचि नामक स्थान पर रॉक फोर्ट पहाड़ी की चोटी पर बसे इस गणेश मंदिर को उच्ची पिल्लयार मंदिर  के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है यह मंदिर 273 फुट की उंचाई पर स्थित है। जिस पहाड़ी पर ये मंदिर स्थित है उसकी खास बात ये है कि इसकी तीनों चोटियों पर शिव परिवार विराजमान हैं, पहली पहाड़ी पर भगवान शिव का मंदिर है, दूसरी पहाड़ी पर मां पार्वती विराजमान हैं और तीसरी पहाड़ी पर गणेश मंदिर उच्ची पिल्लयार पर स्थित है।  आमतौर पर यहां हज़ारों की तदाद में लोग दर्शन करने आते हैं। आइए जानते हैं इस मंदिर से संबंधित जानकारी- 
PunjabKesari, Ucchi Pillayar, Ucchi Pillayar Ganesh Mandir, Ganesh Mandir, Ganesh Mandir In Tamilnadu, उच्ची पिल्लयार मंदिर, उच्ची पिल्लयार मंदिर तमिलनाडु, Lord ganesh, ravan, Lord Shiva, Dharmik Sthal, Religious Place in india
पौराणिक मान्यताओं तथा लोक किंवदंतियों के अनुसार इस मंदिर की स्थापना रामायण काल में हुई थी। पौराणिक कथा के अनुसार उस समय एक बार रावण शिव जी के साथ युद्ध करने कैलाश पर्वत पर पहुंचा, पंरतु उस समय शिव जी भक्ति में लीन थे। रावण को अपनी शक्ति पर इतना अहंकार हो गया था कि वह कैलाश पर्वत को उठाने लगा तभी शिव जी ने अपने अंगूठे से ही कैलाश पर्वत का भार बढ़ा दिया जिससे वह पर्वत को हिला भी न पाया और उसके हाथ पर्वत के नीचे दब गए। इसके बाद रावण ने हार मानकर शिव जी को अपना गुरू बनाया था और उनकी तपस्या की थी। धार्मिक मान्यताएं हैं कि शिव स्तोत्र की रचना रावण ने उस समय ही की थी। उसकी तपस्या से भगवान प्रसन्न हुए रावण ने वरदान के रूप में शिव जी से लंका में उनके महल में रहने की प्रार्थना की। 
PunjabKesari, Ucchi Pillayar, Ucchi Pillayar Ganesh Mandir, Ganesh Mandir, Ganesh Mandir In Tamilnadu, उच्ची पिल्लयार मंदिर, उच्ची पिल्लयार मंदिर तमिलनाडु, Lord ganesh, ravan, Lord Shiva, Dharmik Sthal, Religious Place in india
शिव जी ने उन्हे शिवलिंग दी और कहा  इसे लंका ले जाओ जब भी तुम्हें कुछ चाहिए होगा इस शिवलिंग के आगे प्रार्थना करना लेकिन एक शर्त है कि उन्हे इस शिवलिंग को कहीं भी नीचे नहीं रखना है जिस जगह पर इसे रख दिया जाएगा, वह हमेशा के लिए उसी जगह पर स्थापित हो जाएगी। देवता इस बात से बहुत परेशान हुए वो राक्षसों के कुल से था इसलिए देवता नहीं चाहते थे कि वो इस शिवलिंग को लेकर लेकर जाए। सभी देवताओं ने गणेश जी से प्रार्थना की कि वो रावण को शिवलिंग ले जाने से रोके। गणेश जी ने सभी की प्रार्थना स्वीकार की।
PunjabKesari, Ucchi Pillayar, Ucchi Pillayar Ganesh Mandir, Ganesh Mandir, Ganesh Mandir In Tamilnadu, उच्ची पिल्लयार मंदिर, उच्ची पिल्लयार मंदिर तमिलनाडु, Lord ganesh, ravan, Lord Shiva, Dharmik Sthal, Religious Place in india
लंका जाते-जाते रावण को लघुशंका आई अब वो शिवलिंग नीचे रखने से रहे वो शिवलिंग को पकड़ने के लिए किसी को खोजने लगे। तभी एक बालक के रूप में  गणेश जी वहां प्रकट हुए रावण ने उस बालक से शिवलिंग पकड़ने के लिए आवेदन किया। गणेश ने उनकी बात मान ली और उनसे शिवलिंग पकड़ ली। रावण लघुशंका के लिए गए, गणेश जी शिवलिंग वहां रख वहां से चले गए। रावण जब वापिस आया शिवलिंग ज़मीन पर था और वहां कोई नहीं था। रावण की लाख कोशिशों के बाद भी शिवलिंग उस स्थान से न हिला। ऐसा होने पर उसे बहुत क्रोध आया और उस बालक की खोज करने लगा। भगवान गणेश भागते हुए पर्वत के शिखर पर पहुंच गए, आगे रास्ता न होने पर भगवान गणेश उसी स्थान पर बैठ गए। जब रावण ने उस बालक को देखा तो क्रोध में उसके सिर पर वार कर दिया। तभी गणेश जी ने उन्हें असली रूप में दर्शन दिए। इस दिन के बाद से उस जगह पर गणेश जी के मंदिर की स्थापना हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News