गर्भगृह की जमीन रामलला और 67 एकड़ जमीन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को ट्रांसफर

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 11:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या:
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन होने वाला है। इसके लिए अयोध्या में तैयारियां चल रही हैं। तैयारियों के बीच एक सूचना आ रही है कि गर्भगृह की जमीन रामलला को जबकि 67 एकड़ जमीन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को ट्रांसफर कर दी गई है। बता देें राम मंदिर की नींव प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी जाएगी। जिसमें 22.6 किलोग्राम की चांदी की ईंट का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा भूमि पूजन में शामिल होने के लिए लोगों को घरों पर रहकर ही पूजा करने की अपील की है। 

PunjabKesari, Ayodhya, Ayodhya Ram Mandir, Ayodhya Sri Ram Janam bhoomi, श्रीराम जन्मभूमि, रामलला,
घर बैठे आप भी ऐसे इस एतिहासिक क्षण का हिस्सा बन सकते हैं-
दरअसल श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने आधिकारिक बयान में कहा है, 'जिस दिन पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण शुरू करने के लिए पूजन कर रहे होंगे, वह आजाद भारत के इतिहास का सर्वाधिक ऐतिहासिक क्षण होगा. इस कार्यक्रम को प्रसारण कई चैनल लाइव प्रसारित करेंगे। जिसकी जानकारी आपको हमारे चैनल पर पहले ही दे दी जाएगी। 
PunjabKesari, Ayodhya, Ayodhya Ram Mandir, Ayodhya Sri Ram Janam bhoomi, श्रीराम जन्मभूमि, रामलला,


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News