आप का राशिफल- 13 दिसंबर, 2019

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 11:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज 13 दिसंबर 2019, शुक्रवार विक्रमी सम्वत्, 2076, मार्गशीर्ष प्रविष्टे 28, राष्ट्रीय शक संवत् 1941, दिनांक 22 (मार्गशीर्ष), हिजरी साल 1441, महीना रबि उल्सानी, तारीख 15, सूर्योदय प्रात: 7.21 बजे, सूर्यास्त सायं 5.22 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र आद्र्रा (13 दिसम्बर दिन-रात तथा 14 को प्रात: 5.51 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र पुनर्वसु, योग शुभ (पूर्व दोपहर 11.59 तक) तथा तदोपरांत योग शुक्ल, चंद्रमा मिथुन राशि पर (पूर्ण दिन-रात)। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए क्ल्कि करें यहां। 

दिशा शूल- पश्चिम एवं नैर्ऋत्य दिशा के लिए
राहू काल- प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक।
PunjabKesari, surya argya, सूर्य अर्घ्य
पर्व, दिवस तथा त्यौहार: पौष कृष्ण पक्षारंभ।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कुछ उपाय करने से कृपा प्राप्त होती है। यहां जानें खास उपाय-

शिवलिंग पर चढ़े तिल को जलप्रवाह करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।

शनिदेव पर लोहबान से धूप करने पर गुडलक की प्राप्ति होती है।
PunjabKesari, शनि देव, Shani dev
प्रोफेशनल सक्सेस के लिए शनि मंदिर में सिक्का चढ़ाकर जेब में रखें।

इस दौरान पितरों के तर्पण करने का भी अधिक महत्व है। इस दिन नदी, जलाशय या कुंड में स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें।  इसके बाद पितरों का तर्पण करें।

पितरों की आत्मा की शांति के लिए उपवास करें और किसी गरीब व्यक्ति को दान दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News