आपका राशिफलः 26 नवंबर, 2019

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 09:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज तारीख 26 नवंबर दिन मंगलवार है। इसके साथ ही मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है। ज्योतिष गणना के अनुसार चंद्र वृश्चिक राशि पर व विशाखा नक्षत्र का योग बन रहा है। बता दें कि आज मार्गशीर्ष की अमावस्या तिथि का दिन है और जिसे अगहन अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन शास्त्रों में माता लक्ष्मी की पूजा का विधान बताया गया है। धन पाने की इच्छा तो सबकी ही होती है, ऐसे में व्यक्ति इसके लिए मेहनत भी बहुत करता है। लेकिन कहते हैं कि अमावस्या के दिन लक्ष्मी मां को अगर प्रसन्न कर लिया जाए तो व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य जाग जाता है। वहीं हिंदू पंचांग के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का दिन होता है। उनकी आराधना करने से व्यक्ति की कुंडली से मंगल दोष कम होता है। इसके अलावा पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
PunjabKesari
राहुकाल 14:44 से 16:02
शुभ अंक 4
शुभरंग नीला
शुभदिशा दक्षिण-पश्चिम
विशेष अगहन अमावस्या
PunjabKesari
आज का विशेष उपाय: राहू दोष से मुक्ति के लिए रांगे के 4 टुकड़े जलप्रवाह करें।

जन्मदिन का विशेष उपाय: संकटों के समाधान हेतु सरसों का तेल लगी गुड की रोटी काले कुत्ते को खिलाएं। 

आज का महा विशेष उपाय: संतानहीनता से मुक्ति हेतु दंपत्ति कृष्ण मंदिर में कटहल चढ़ाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News