आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 10:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ      

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 28 जुलाई में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 1 होता है, जिनके स्वामी सूर्य देव हैं। मूलांक 1 वाले जातक स्वाभिमानी और महत्वाकांक्षी होते हैं। ये लोग स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं। मूलांक 1 वाले जातकों को किसी और के अधीन रहकर कार्य करना पसंद नहीं होता। ये लोग हमेशा अपने मन की सुनते हैं। मूलांक 1 वाले जातकों में स्वतंत्र रूप से हर परिस्थिति को अच्छी प्रकार से जांच परख कर निर्णय लेने की क्षमता होती है। इन लोगों में एक अच्छे नेता और प्रबंधक के गुण देखने को मिलते हैं। मूलांक 1 वाले जातकों को राजनीति के क्षेत्र में भी अच्छा कार्य करते हुए देखा गया है। इन लोगों को अपने जीवन में मान-सम्मान, नाम और ख्याति प्राप्त होती है। इन्हें सत्ता और अधिकार स्वतः ही मिल जाते हैं परंतु बहुत बार ये लोग स्वाभिमान और अभिमान के मध्य के अंतर को नहीं समझ पाते और परिस्थितियों की नकारात्मकता में घिर जाते हैं। जिसके कारण इन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है। मूलांक 1 वाले जातक आत्मनिर्भर होते हैं। शिक्षा प्राप्ति के बाद इन लोगों को नौकरी की अपेक्षा अपने स्वयं के कारोबार में ज्यादा रूचि लेते हुए देखा गया है या फिर नौकरी में भी इन्हें बहुत जल्दी अधिकारियों का पद प्राप्त हो जाता है।
PunjabKesari Birthday
आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। सरकारी कार्यों का सामना करना पड़ सकता है। किसी प्रलोभन में आने से बचें। जुलाई के महीने का शेष समय धैर्य से बिताएं। वाणी पर संयम रखें। अगस्त के महीने में विद्यार्थियों का मन किसी विदेशी तकनीक को सीखने के लिए आकर्षित हो सकता है। अकस्मात धन प्राप्ति के योग बनते हैं। सितंबर के महीने में किसी की कही सुनी बातों में आकर कोई गलत निर्णय लेने से बचें। पिता की सेहत का ख्याल रखें। अक्टूबर के महीने में कोई भी कार्य सोच-समझ कर सावधानी से करें। व्यर्थ ही पुलिस विभाग के संपर्क में आना पड़ सकता है। नवम्बर के महीने में किसी वहम के कारण जीवन साथी के साथ संबंधों में खटास आ सकती है। दिसंबर के महीने में कोई गुप्त रोग की समस्या परेशान कर सकती है। वर्ष 2022 में जनवरी के महीने में व्यापार संबंधी निर्णय सोच-समझ कर लें। फरवरी के महीने में खरीदारी अधिक होने के कारण खर्चे बढ़ सकते हैं। मार्च के महीने में यात्राओं के योग बनते हैं। अप्रैल के महीने में आलस्य को त्याग कर अपने सभी कार्य पूरा करने की कोशिश करें। जून के महीने का समय किसी नए कार्य की शुरुआत के लिए अच्छा है परंतु कोई बड़ा निवेश सोच-समझकर कर करें।

PunjabKesari Birthday
उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए जौं को जल प्रवाह करें।

किसी धर्म स्थान में सेवा करें।

सरस्वती मां की आराधना करें और नीले रंग के फूल अर्पित करें।

पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।

बंदर को गुड़ खिलाएं।

शनि देव जी के मंदिर में सरसों के तेल का अभिषेक करें।

गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

PunjabKesari Birthday


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News