आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 07:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत- बहुत शुभकामनाएं। 19 जून में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 1 होता है, जिनके स्वामी सूर्य देव हैं। मूलांक 1 वाले जातक आत्मनिर्भर और स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं। ये लोग स्वाभिमानी होते हैं। मूलांक 1 वाले जातक अपने आत्म सम्मान और अपने जीवन मूल्यों के साथ कभी समझौता नहीं करते। ये लोग किसी के अधीन रहकर कार्य नहीं कर सकते। मूलांक 1 वाले जातकों को स्वतंत्र रूप से कार्य करना अच्छा लगता है। इन लोगों में हर परिस्थिति को देख विचार कर सूझबूझ के साथ एक उत्तम निर्णय लेने की शक्ति होती है। मूलांक 1 वाले जातक एक अच्छे नेता और प्रबंधक के रूप में कार्य करते हैं। इन लोगों को अपने जीवन में सत्ता और अधिकार प्राप्त होते हैं तथा इन जिम्मेदारियों को इन्हें बखूबी निभाना आता है। हालांकि बहुत बार अभिमान स्वरूप कुछ चीजें ऐसी कर बैठते हैं, जो बाद में नुकसानदेह साबित होती हैं। मूलांक 1 वाले जातकों की शिक्षा अच्छी रहती है। इन लोगों को पढ़ाई के बाद स्वयं के कारोबार में अच्छा करते हुए देखा गया है। नौकरी के क्षेत्र में भी ये लोग उच्च पद पर कार्यरत होते हैं। मूलांक 1 वाले जातक राजनीति के क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हैं। इन लोगों की उच्च अधिकारियों के साथ मित्रता होती है। मूलांक 1 वाले जातकों का वैवाहिक जीवन सामान्य रहता है।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

आज जिन जातकों का जन्मदिन है, यह वर्ष आपके लिए शुभफलप्रदायी रहेगा। कारोबार में विस्तार और नौकरी में पदोन्नति के योग बनते हैं। अभिमान की भावना से दूर रहें। जून के महीने का समय अपने अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए श्रेष्ठ है, ताकि आने वाले समय का सदुपयोग किया जा सके। जुलाई के महीने में किसी नए कार्य की शुरुआत की जा सकती है। पैसा उधार लेने की जरूरत महसूस हो सकती है। अगस्त के महीने में आपको साझेदारी के प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। किसी को पैसा उधार देने से बचें। सितंबर के महीने का समय यथासंभव मेहनत करके समय का सदुपयोग करने के लिए उत्तम है। अक्टूबर के महीने का समय विशेष सावधानी से बिताएं। किसी अनैतिक कार्य के कारण व्यर्थ ही मानहानि का सामना करना पड़ सकता है। नवंबर के महीने में बल और बुद्धि के मध्य सामंजस्य स्थापित करके चलें। कोई शॉर्टकट अपनाने से बचें। दिसंबर के महीने में गृहस्थ जीवन में खटास उत्पन्न हो सकती है। कोई त्वचा विकार उत्पन्न होता है तो समय पर चिकित्सक से सलाह लें। वर्ष 2022 में जनवरी के महीने का समय अनुकूल नहीं है। कोई नया कार्य शुरू करने से बचें। फरवरी और मार्च के महीने का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ रहेगा। अप्रैल के महीने में यात्राओं के योग बनते हैं। वाहन चलाते हुए सावधानी बरतें। मई के महीने में पिता के साथ वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। आलस्य के कारण काम देरी से पूरे होंगे।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए काले और नीले रंग से परहेज करें। 

जौं को जल प्रवाह करें। 

काली उड़द की दाल जल प्रवाह करें। 

सूर्य को जल दें। 

गुड़ का दान मंदिर में करें। 

पीले रंग का रुमाल अपने पास रखें। 

हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

कानों में सोना धारण करें। 

लोहे की कोई जंग लगी हुई वस्तु घर में न रखें। 

खोटे सिक्के जल प्रवाह करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

PunjabKesari Todays Birthday Prediction


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News