आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 07:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction- आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 15 मई में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 6 होता है, जिनके स्वामी शुक्र  देव हैं। मूलांक 6 वाले जातक बहुत ही हंसमुख और हास्य विनोद प्रिय होते हैं। ये लोग जहां जाते हैं, महफिल में जान डाल देते हैं। ये लोग जीवन के हर पल को हंसी-खुशी में भरपूर तरीके से जीना चाहते हैं। मूलांक 6 वाले जातक किसी बात को लेकर बहुत ज्यादा समय तक चिंतित नहीं रह सकते और समय के साथ आगे बढ़ जाते हैं। मूलांक 6 वाले जातक सुंदर एवं आकर्षक चेहरे के होते हैं। इन लोगों की शारीरिक बनावट व चेहरे की सुंदरता काफी प्रभावशाली होती है। ये लोग दूसरों को बहुत जल्दी अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं। इनके चेहरे से इनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल होता है। मूलांक 6 वाले जातक शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। शिक्षा के साथ-साथ इन लोगों की कला तथा रचनात्मक विषयों में भी अच्छी रुचि होती है। मूलांक 6 वाले जातक नृत्य और संगीत की तरफ भी ज्यादा आकर्षित होते हैं। अधिकतर मूलांक 6 वाले जातकों को फैशन, डिजाइन, पार्लर, कॉस्मेटिक, ब्यूटी जैसे क्षेत्रों में अधिक सफल होते हुए देखा गया है। मूलांक 6 वाले जातकों का वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होता है।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction
आज जिन जातकों का जन्मदिन है, यह वर्ष कारोबार और व्यवसाय के लिए अच्छा रहेगा। कारोबार संबंधी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। कोरोना वायरस महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए स्वास्थ्य का ख्याल रखें। मई के महीने का समय शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आपका मन ज्योतिष विद्या की ओर आकर्षित हो सकता है। जून के महीने का समय थोड़ा सावधानी से बिताएं। किसी की बातों में आकर कोई गलत काम करने से बचें। जुलाई व अगस्त का महीना विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ है। अगस्त के महीने में जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे होंगे। आप स्वयं के रख-रखाव की तरफ ज्यादा ध्यान देंगे। सितंबर के महीने में यात्रा करनी पड़ सकती है। मन थोड़ा परेशान रहेगा। अक्टूबर के महीने में आय के नए साधन प्राप्त होंगे। जिम्मेदारियां और कार्यभार बढ़ेगा। नवंबर के महीने में अपने क्रोध पर संयम रखें। दिसंबर के महीने में किसी नए काम की शुरुआत की जा सकती है परंतु कोई बड़ा निवेश करने से बचें। वर्ष 2022 में जनवरी के महीने में भागदौड़ ज्यादा लगी रहेगी। मानसिक तनाव के कारण आलस्य महसूस करेंगे। फरवरी के महीने में बेहतर रहेगा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अपने अधूरे कामों को पूरा करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। मार्च के महीने का समय शुभ रहेगा। ऑफिस में नए प्रोजेक्ट प्राप्त होंगे। कार्यभार की अधिकता के कारण निजी जीवन को कम समय दे पाएंगे।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction
उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए काला सफेद कम्बल मंदिर में दान दें।

कानों में सोना धारण करें।

जौं को जल प्रवाह करें।

ससुराल पक्ष के साथ रिश्तों को मधुर बनाकर रखें।

कोई विद्युत उपकरण का लेन-देन न करें।

गाय को हरा चारा खिलाएं।

वस्त्रों का दान न करें।

जीवनसाथी को उपहार दें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News