आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 12:53 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं । 23 जनवरी में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 5 होता है, जिनके स्वामी बुध देव हैं। मूलांक 5 वाले जातक काफी चतुर अथवा बुद्धिमान होते हैं। ये लोग बहुमुखी प्रतिभा के स्वामी होते हैं। मूलांक 5 वाले जातक लगातार लंबी अवधि तक किसी एक जगह पर कार्य नहीं कर पाते। इन लोगों का मन बदलता रहता है। मूलांक 5 वालों में अद्भुत वाक कला होती है। इन्हें अपनी बातों से दूसरों को प्रसन्न करना आता है। ये लोग सामने वाले की मनोस्थिति के अनुसार बात करते हैं। जिसके कारण इन्हें एक अच्छे सेल्समैन मार्केटिंग मैनेजर अथवा राजदूत की तरह सफल कार्य करते हुए देखा गया है। इन लोगों में कला की तरफ से एक विशेष आकर्षण होता है। ये लोग हमेशा कुछ नया करने के लिए तत्पर रहते हैं। सीधा-साधा जीवन इन्हें पसंद नहीं आता। इन लोगों की शिक्षा प्रायः अच्छी रहती है। इन लोगों को नौकरी अथवा व्यापार दोनों में सफल होते हुए देखा गया है। मूलांक 5 वालों का वैवाहिक जीवन भी सामान्यतः सुखमय बीतता है।

PunjabKesari  Todays Birthday Prediction

आज जिन जातकों का जन्मदिन है, इस वर्ष आपकी भावुकता में वृद्धि होगी। व्यापारिक लेन-देन में सावधानी बरतें। आपको चाहिए कि अपने आसपास के लोगों की भावनाओं को समझें तथा कोई भी  निर्णय सूझबूझ के साथ लें। जनवरी का महीना शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए शुभ है। विद्यार्थियों की एकाग्रता में वृद्धि होगी। व्यापार में भी लाभ प्राप्त होंगे। फरवरी के महीने का समय थोड़ा सावधानी से बिताएं। अधिक लाभ के लिए किसी प्रलोभन वश कोई अनैतिक कार्य न करें। मानहानि का सामना करना पड़ सकता है। मार्च व अप्रैल का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ है। अप्रैल के महीने में किसी महिला मित्र अथवा महिला सहकर्मी से विशेष सहायता प्राप्त होने के योग बनते हैं। मई के महीने में मां-बेटी के संबंध अच्छे होंगे। मन अकारण ही अशांत रहेगा। किसी धर्म स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं। आपका मन ज्योतिष विद्या की तरफ आकर्षित हो सकता है। जून के महीने में जीवनसाथी को लेकर घर के बड़ों से विवाद हो सकता है। स्वभाव में रूखापन बढ़ सकता है। जुलाई के महीने का समय पहले से बेहतर रहेगा। बल अथवा बुद्धि के मध्य सामंजस्य स्थापित करें। अगस्त के महीने का समय किसी नए कार्य की शुरुआत के लिए शुभ है। पिता की सहायता से काम बनेंगे। ऑफिस में बॉस से मदद मिलेगी। अक्टूबर के महीने में नौकरी अथवा व्यापार में किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने को मिलेगा। आपकी प्रतिभा में निखार आएगा। नवंबर के महीने में अपनी वाणी पर संयम रखें। दिसंबर के महीने का समय आपके अनुकूल रहेगा। आप अपनी सूझबूझ अथवा अद्भुत वाककला के चलते अपने कार्य पूरे कर लेंगे।
 
PunjabKesari Todays Birthday Prediction
उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए सूर्य को जल दें।

आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें।

भगवान गणेश की स्तुति करें अथवा दूर्वा अर्पित करें।

हनुमान चालीसा का पाठ करें।

पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।

घर में खराब घड़ी न रखें।

पक्षियों को हरी मूंग की दाल का दाना डालें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
 
PunjabKesari Todays Birthday Prediction
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News