आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 02:12 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं । 19 जनवरी में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 1 होता है, जिनके स्वामी सूर्य देव हैं। मूलांक 1 वाले जातक बहुत ही शक्तिशाली व प्रभावी व्यक्तित्व के होते हैं। ये लोग बहुत ही महत्वाकांक्षी होते हैं। ये लोग किसी भी नए कार्य की शुरुआत करने के लिए उत्साहित रहते हैं। इन लोगों में निर्णय लेने की अच्छी क्षमता होती है। यह लोग हर परिस्थिति का संपूर्ण आकलन कर अपनी सूझबूझ से एक अच्छा फैसला लेते हैं। इन लोगों में एक अच्छे राजनेता अथवा एक अच्छे प्रबंधक के गुण पाए जाते हैं। इन लोगों को अपने जीवन में मान-सम्मान ख्याति व प्रसिद्धि प्राप्त होती है। मूलांक 1 वालों को चाहिए हमेशा अपने बड़ों अथवा गुरुजनों की सलाह व उनके मार्गदर्शन में कार्य करें, जोकि इनकी सफलताओं की प्रतिशतता को बढ़ा देता है। इन लोगों को अपनी पहुंच का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction
आज जिन जातकों का जन्मदिन है, इस वर्ष आप किसी धर्मयात्रा पर जा सकते हैं। सरकारी कार्य बनेंगे। जनवरी के महीने में व्यापार संबंधी किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। विदेश यात्रा भी संभव है। कार्य की अधिकता बनी रहेगी। फरवरी के माह में अपने क्रोध पर काबू रखें। संतान पक्ष को लेकर चिंतित हो सकते हैं। अहं वश कोई गलत निर्णय न लें। मार्च के महीने का समय किसी नए कार्य की शुरुआत के लिए अच्छा है। घर के बड़ों की सलाह से आगे बढ़ें। अप्रैल के महीने में मन थोड़ा परेशान रहेगा। नकदी धन की स्थिति अच्छी रहेगी। मई के महीने का समय शुभ है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा। प्रतियोगिता में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। जातक ज्योतिष विद्या अथवा गुप्त विद्याओं की ओर आकर्षित हो सकते हैं। जून के महीने का समय थोड़ा सावधानी से बिताएं। व्यापार संबंधी किसी लेन-देन में कोई अनैतिक पथ न अपनाएं। पुलिस विभाग अथवा कोर्ट-कचहरी के संपर्क में आना पड़ सकता है। जुलाई व अगस्त का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ है। अगस्त के महीने में कोई त्वचा विकार उत्पन्न होने की संभावना बनती है। सितंबर के महीने में सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। माता की सेहत का ख्याल रखें। आपके स्वभाव में अध्यात्म की प्रवृत्ति बढ़ सकती है। अक्टूबर के महीने में आलस के कारण कार्यों में विलंब हो सकता है। नवंबर के महीने में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। दुर्घटना के योग बनते हैं। दिसंबर के महीने में वाणी पर संयम रखें। बहन के साथ विवाद संभव है।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction
उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं।

केसर का तिलक करें।

पीले रंग का रुमाल अपने पास रखें।

यथासंभव चांदी के पात्र में जल पिएं।

नीले अथवा काले रंग का परहेज करें।

लोहे अथवा चमड़े की वस्तुओं का लेन-देन न करें।

घर में खराब घड़ी अथवा खराब विद्युत उपकरण न रखें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

PunjabKesari Todays Birthday Prediction


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News