आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 01:07 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं । 15 जनवरी में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 6 होता है, जिनके स्वामी शुक्र देव हैं। मूलांक 6 वाले जातक काफी आकर्षक व सुंदर होते हैं। हर सुंदर चीज इन्हें अपनी और आकर्षित करती है, यह लोग अपने जीवन को पूर्णता भोग विलास एवं मौज- मस्ती में बिताना पसंद करते हैं। मूलांक 6 वाले जातकों की आर्थिक स्थिति उनकी अधिक खर्च के कारण हमेशा ऊपर नीचे रहती है, इनके खर्चे इनकी आय से हमेशा अधिक होते हैं, यह लोग समस्त सांसारिक वस्तुओं एवं सुखों का उपभोग करने के बारे में सोचते हैं तथा उन्हें उपलब्ध कराने में हमेशा अधिक खर्च कर देते हैं। मूलांक 6 वाले जातकों को आभूषण, हीरे और जवाहरात आदि अपनी और आकर्षित करते हैं, इन लोगों की स्वयं की सुंदरता के कारण इनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है। मूलांक 6 वाले जातकों का वैवाहिक जीवन मुख्यतः  खुशहाल होता है, यह लोग एक अच्छा जीवन साथी साबित होते हैं। इन लोगों की रचना नृत्य संगीत आदि कलाओं में अधिक रूचि होती है। यह लोग सौंदर्य, ब्यूटी पार्लर, कॉस्मेटिक फैशन डिजाइन इत्यादि क्षेत्रों में अच्छा नाम कमाते हैं।

PunjabKesari birthday
आज जिन जातकों का जन्मदिन है, यह वर्ष आपके लिए कारोबार व नौकरी के नजरिए से शुभ फल प्रदान करेगा। वैवाहिक जीवन के सुखों में कमी आ सकती है। जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है। जनवरी के महीने का समय सावधानी से बिताएं। आपके खर्चे आपकी आय से अधिक हो सकते हैं। फरवरी व मार्च का समय आपके अनुकूल है। संगीत नृत्य अथवा अन्य किसी प्रकार की कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस समय में कामयाबी मिलने के योग बनते हैं। मार्च के महीने का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ है। परिवार में बड़ों के साथ मतभेद हो सकता है। अप्रैल के महीने का समय व्यापार अथवा कारोबार के लिए अच्छा है। आप सोशल मीडिया अथवा संचार माध्यम के सहयोग से अपने कारोबार में लाभ को बढ़ा सकते हैं। माता की सेहत का ख्याल रखें। आपका मन ज्योतिष विद्या की ओर आकर्षित हो सकता है। मई के महीने में कार्यालय में उच्च अधिकारियों से बहस हो सकती है। बेहतर होगा कि आप अपने कामों को समय से पूरा करें। जून के महीने में भाई अथवा मित्र से विशेष मदद प्राप्त होगी। आपको कार्यों में सफलता मिलेगी। जुलाई के महीने में आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। दाम्पत्य जीवन के सुखों में कमी आ सकती है। कोई त्वचा विकार उत्पन्न होने की संभावना बनती है। अप्रैल के महीने में किसी को पैसा उधार न दें। सितंबर के महीने में किसी नई योजना पर कार्य करने से बचें। अक्टूबर के महीने में आप ऐसी कल्पनाओं को आकार दे सकते हैं, जो अभी तक सिर्फ आपकी सोच में ही थी। रचना के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा। आपकी कल्पना शक्ति का स्तर बढ़ेगा। दिसंबर के महीने में किसी महिला मित्र से विशेष सहयोग मिलेगा। वैवाहिक जीवन के सुखों में वृद्धि होगी।
PunjabKesari birthday
उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए गाय को हरा चारा खिलाएं।

वस्त्रों का दान न करें।

गाय का घी मंदिर में दान दें।

कानों में सोना धारण करें।

परनिंदा से परहेज करें।

शनि देव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

महालक्ष्मी की आराधना कर लाल गुलाब का फूल अर्पित करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.goas.org.in
 
PunjabKesari birthday

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News