Daily horoscope: आज इन राशियों को मिलेगा मंगल संदेश
punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 08:06 AM (IST)

शास्त्रोें की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा पेट के लिए कमजोर, खान-पान में उन वस्तुओं का इस्तेमाल न करें जो आपकी तबीयत को सूट न करती हों, नुक्सान का भय।
वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जोर लगाने पर कदम आगे बढ़ेगा, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे से नाराज-नाराज नजर आएंगे।
मिथुन: समय कमजोर, इसलिए आपका कदम रुकता-रुकता दिखाई देगा, एहतियात से रहें क्योंकि हर कोई आपका विरोध करेगा।
कर्क: समय बाधाओं, रुकावटों, मुश्किलों वाला होगा, इसलिए कोई भी काम जल्दबाजी में निपटाना सही नहीं रहेगा, नुक्सान का भय।
सिंह: प्रापर्टी के कामों के लिए सितारा ढीला, इसलिए जायदादी कामों के साथ जुड़ा आपका कोई भी काम सिरे न चढ़ेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कन्या: कामकाजी साथी आपके साथ न तो सहयोग करेंगे और न ही आप की बात ध्यान के साथ सुनेंगे, मन भी परेशान अपसैट सा रहेगा।
तुला: सितारा कारोबारी कामों के लिए ढीला, इसलिए न तो कोई कामकाजी काम बेध्यानी से करें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।
वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जो भी काम करें पूरा जोर लगा कर करें, मानसिक टैंशन-परेशानी बनी रहने का डर।
धनु: सितारा खर्चों परेशानियों वाला, इसलिए जिन खर्चों को टाल सकें, उन्हें टाल देना चाहिए। नुक्सान तथा धन हानि का भय।
मकर: व्यापार तथा कारोबार के कामों में लाभ वाला समय अच्छा, वैसे भी हर तरह से कदम बढ़त की तरफ, मगर स्वभाव में क्रोध का असर।
कुम्भ: ध्यान रखें कि किसी अफसर के नाराजगी वाले रुख के कारण आपका कोई सरकारी काम लटक न जाए, मन भी परेशान रहेगा।
मीन: जनरल सितारा बाधाओं, मुश्किलों, पेचीदगियों वाला, मन पर नैगेटिव सोच प्रभावी रहेगी, धार्मिक कामों में जी न लगेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

HPSSC ने घोषित किया विभिन्न पदों की लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम, जानें पूरी डिटेल

ताइवान से अमेरिकी विमान की उड़ान से भड़का चीन, कहा- क्षेत्र में शांति को खतरे में डाल रहा अमेरिका

चिदंबरम ने गर्भपात संबंधी अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के फैसले की आलोचना की

ब्रिटेन की ख़ुशी पटेल ने जीता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का खिताब