आप का राशिफलः 02 सितंबर 2019

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 10:11 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आज दिनांक 02 सितंबर दिन मंगलवार भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। ज्योतिष गणना के अनुसार चंद्र कन्या राशि व हस्त नक्षत्र का योग है। बता दें आज से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा, जोकि 11 दिनों तक चलता है। इस दिन कई लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की प्रतिमा को स्थापित करके 11, 3, 5 या 7 दिनों बाद उनका विसर्जन करते हैं। कहते हैं कि चतुर्थी पर चंद्र दर्शन करने की मनाही होती है। ऐसी मान्यता है कि अगर कोई चंद्रमा को देख ले तो उसे किसी न किसी तरह का कलंक लगता है। आज हम आपको जीवन में खुशहाली व कलंक दोष से मुक्ति के लिए कुछ खास उपायों के बारे में बताएंगे। इसके अलावा पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
PunjabKesari, kundli tv, lord ganesha
भाग्यांक 5

शुभ दिशा उत्तर

शुभरंग हरा

राहुकाल 07:38 से 09:12

भद्रा 15:21 से 01:54

रवियोग 08:34 से 06:04

अभिजितमुहूर्त 11:56 से 12:46 
PunjabKesari, kundli tv, lord ganesha
गणेश चतुर्थी स्पेशल: आज गणेश चतुर्थी याने कलंक चतुर्थी है। इस दिन चंद्र दर्शन निषेध है। इस दिन गणपति को प्रथमपूज्य व विघ्न-विनाशक होने का वर मिला था। इन उपायों से कलंक से मुक्ति, गृहकलह से मुक्ति, संकटों का नाश, रिद्धि सिद्धि की प्राप्ति होगी।

गुडलक उपाय: गणपति की मूर्ति स्थापित करके षोडशपचार पूजा करें। चंदन की माला से गुडलक मंत्र ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् जपें, मौली में 21 दूर्वा बांधकर गणेशजी के मस्तक पर बांधें। संकटों का नाश होगा। 

बर्थडे गुडलक: गणेशजी पर 21 लड्डू का भोग लगाएं उनमे से 16 लड्डू ब्राह्मणों में बांट दें। रिद्धि सिद्धि की प्राप्ति होगी। 

एनिवर्सरी गुडलक: दही-शक्कर के घोल में अपनी छाया देखकर किसी कुत्ते को खिलाएं। गृहक्लेश से मुक्ति मिलेगी। 
PunjabKesari, kundli tv, lord ganesha
महागुडलक का महाटोटका: आईने में अपनी शकल देखकर उसे गणपति मंदिर में चढ़ाएं। कलंक से मुक्ति मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News