जो लोग नोटों के साथ करते हैं ऐसा व्यवहार, कभी नहीं बन सकते धनवान

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 11:01 AM (IST)

नोटों से अपनी जेब, गल्ला और बैंक भरने की इच्छा हर कोई रखता है। उसे पाने के लिए कोल्हू के बैल की तरह पीसता भी है। कहते हैं पैसे में धन की देवी लक्ष्मी का वास होता है और उस अपना साम्राज्य स्थापित करते हैं धन के देवता कुबेर। पैसों से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान चाहते हैं तो सबसे पहले एक नजर डालें अपने व्यवहार पर आप नोटों के साथ कैसा बर्ताव करते हैं। अधिकतर लोगों की आदत होती है, जब वह नोट गिनने लगते हैं तो अपनी उंगलियों पर थूक लगा लेते हैं। ऐसा करने से धन का निरादर होता है, मां लक्ष्मी भी रूष्ट होती हैं।


हाथ, जेब अथवा पर्स से रूपए-पैसे जमीन पर गिर जाएं तो तुरंत उन्हें उठाकर सिर से लगाएं और धन की देवी लक्ष्मी से क्षमा याचना करके उसे जेब में रख लें। इससे आर्थिक नुकसान से बचाव होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते तो भविष्य में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। 


पर्स में नोट या सिक्कों के साथ खाने की चीजें नहीं रखनी चाहिए।


पति-पत्नी धन को लेकर लड़ाई-झगड़ा करते हैं, संभल जाएं अन्यथा धन डूब सकता है।


पर्स में कभी भी रुपयों के साथ कोई बिल-रसीद या टिकट न रखें। इससे विवाद बढ़ता है।


पर्स में रुपए कभी भी मोड़ कर न रखें।


रात्रि में सोते समय नोट कभी भी सिराहने न रखें।


रुपए-पैसे जहां रखते हों वहां कौड़ी या गोमती चक्र अवश्य रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News