इस सप्ताह कुछ इस तरह का होगा Market का हाल

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 11:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्य सप्ताह (16 से 22 अक्टूबर तक) के दौरान दो सितारों- सूर्य तथा मंगल की पोजीशन में बदलाव होता है। सूर्य राशि बदल कर तुला राशि पर प्रवेश करता है, जबकि मंगल पूर्व में उदय होता है। इनके अतिरिक्त शुक्र नक्षत्र तथा वृहस्पति नक्षत्र के चरण में अपनी स्थिति बदलता है। सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण टूटते-बनते ग्रह योग से प्रकट होता है कि आलोच्य सप्ताह में एक नए रुख की शुरूआत हो सकती है। हालांकि चलती मार्कीट में 'अप एंड डाऊन का सिलसिला भी बना रहेगा, इसलिए बाजार को देख समझ कर काम करना सही रहेगा।
PunjabKesari

सप्ताह के दौरान तेजी रुख शुरू हो सकता है, मगर ध्यान रहे कि इस तेजी रुख की निर्भरता 18 अक्टूबर को तेजी बन जाने पर ही होगी, इसलिए जरूरी है कि 18 तारीख के रुख को देख समझ कर ही काम किया जाए- इस सप्ताह में 18, 21, 22 तारीख खास दिन वैसे 18 तथा 22 तारीख को झटका के साथ बाजार एकतरफ चल सकता है।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट तथा अन्य तेल पदार्थों इत्यादि में 16, 17 अक्टूबर पिछला रुख बना रहेगा। 18 तारीख को तेजी बनने पर 21 तारीख तक तेजी, फिर 22 को मंदी के बीच तेजी का रिएक्शन आ सकता है। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में 18 तारीख वाला रुख आगे चलेगा—22 तारीख को एकतरफा झटका आ सकता है। शेयर मार्कीट में 18 तथा 22 तारीख के लिए किसी अच्छे समय पर लगे एकतरफे फायदा दे जाएंगे।
PunjabKesari
सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों तथा बहुमूल्य धातुओं में 16, 17 अक्टूबर घटाबढ़ी होती रहेगी। 18 तारीख को यदि रेट जम्प कर जाएं तो समझें कि 21 अक्टूबर तक तेजी की ग्रिप बनी रहेगी। 22 तारीख को रेट एकतरफ चलेंगे, किन्तु मंदी के झटका की आशा अधिक। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में 18 अक्टूबर के रुख को देख कर काम करना सही रहेगा। 22 तारीख को बाजार में 'अप एंड डाऊन का ट्रैंड बना रहेगा।
PunjabKesari
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों तथा दालों इत्यादि में 18 तारीख को तेजी आने पर आगे तेजी तथा 18 तारीख को मंदा बनने पर आगे मंदा का काम करना ठीक रहेगा। मगर 22 तारीख को रेट टूट सकते हैं। हाजिर मार्कीट में 17 तारीख के बाद ग्राहकी तथा माल की मांग का जोर दिखाई देगा अलबत्ता 22 तारीख को बिकवाल बाजार में दिखेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News