Gift में मिली परम सुंदरी को देखकर छत्रपति शिवाजी ने कहा कुछ ऐसा...

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 02:25 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

The Story of Shivaji Maharaj:  एक बार छत्रपति शिवाजी का कोई सैनिक किसी परम सुंदरी को जबरदस्ती उठा लाया। मन में सोचा कि अपने महाराज शिवाजी को परम लावण्यवती सुंदरी भेंट करूंगा। इस भेंट से महाराज प्रसन्न हो जाएंगे। फलस्वरूप मुझे कोई अच्छा पद मिलेगा।

PunjabKesari shivaji
इस विचार से वह सैनिक उस युवती को शिवाजी के पास लाया। पालकी से रोने और चिल्लाने की आवाज आ रही थी। शिवाजी बाहर आए, रोने का कारण पूछा।

सैनिक ने कहा, ‘‘महाराज! इस परम सुंदरी को आपकी सेवा के लिए लाया हूं।’’

महाराज शिवाजी कड़क कर बोले, ‘‘अरे दुष्ट! अधम! नीच! इस बहन को यहां क्यों लाया?’’

PunjabKesari shivaji
शिवाजी के इस शब्दों को सुनकर सैनिक ऐसे सुन्न हो गया मानो किसी सांप ने डस लिया हो। काटे से खून न निकले। भय के मारे थर-थर कांपने लगा। उदार शिवाजी ने कहा, ‘‘जाओ, अभी इस रमणी को आदर सहित पालकी में बिठा कर उचित स्थान पर पहुंचाओ।’’

आगे बढ़ कर शिवाजी ने उस सुंदरी के सौंदर्य को देखा। उन्होंने विचार किया- ‘‘काश! मैं इस रमणी के उदर से पैदा होता। धन्य हैं ऐसे महापुरुष। जिन्होंने उस रमणी में मातृत्व एवं भगिनी भाव का दर्शन किया।’’

PunjabKesari shivaji

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News