Tarot Card Rashifal (July 19, 2020): मासिक शिवरात्रि पर आपके साथ होने वाला है कुछ खास

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 07:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- अपने दिन की शुरुआत भगवान के नाम से करें। पूरी दिनचर्या में किए जाने वाले कामों का पहले से प्लॉन कर लें। वरना आपके ज़रूरी काम रुक सकते हैं। शाम को थोड़ा उदास रह सकते हैैं।
उपाए- किसी जरूरतमंद  को  हरी सब्जी दान में दें, ध्यान रहे ऐसे कार्य हमेशा चुपचाप करने चाहिए तभी इसका फल मिलता है।

वृष- आज किसी के साथ बुरा बर्ताव न करें, बल्कि हर किसी से बात करने से 2 बार सोचें। अन्यथा छोटी से बात पर भी बड़े विवाद जैसे हालात बन सकते हैं। जिससे नुकसान आपका ही होगा।
उपाए- किसी गरीब बच्चे को टॉय कार खरीद कर भेंट करें।

मिथुन- आप लोगों को थोड़ा धैर्य बनाकर ही हर जरूरी काम निपटाना होगा। साथ ही अपने क्रोध पर अधिक संयम भी रखें, वरना इसके चलते आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसी को कुछ भी कहने से पहले सोचें जरूर और कोई जोख़िम भरा काम अपने हाथ में मत लें।
उपाय- किसी गरीब महिला को साड़ी उपहार के तौर पर दें।

कर्क- आज आपकी दिनचर्या व्यस्त रह सकती है। तो वहीं घरेलु माहौल अनुकूल रहेगा। जो लोग धन संबंधी या वित्तीय सहायता पाना चाहते हैं, उनके लिए भी समय बहुत अच्छा है। मगर परिवार में किसी को आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ऋण लेना पड़ सकता है।
उपाय- गरीब कन्या को भोजन करवाएं।

सिंह- नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आने वाले समय में आपको सफलता मिल सकती है। ध्यान रहें अधिक लोभ से बचें। बाहर का खाना आपको परेशानी दे सकता है। परिवार और दोस्तों के साथ एक खुशमिजाज माहौल बीतेगा।
उपाय- लाल रंग का रूमाल अपने पास रखें।

कन्या- नौकरी में तरक्की मिलने के पूरे-पूरे आसार नज़र आ रहे हैं। मगर आपकी सफलता को नज़र लगाने वालों से बचाव करें। आपकी बुद्धि का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
उपाय- किसी भी तरह का कागज़ी काम आज नीले पैन से करें।

तुला- जीविका के क्षेत्र में लाभ मिलने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। अगर आपकी वाणी में मधुरता रहेगी तो, सब के साथ संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। ध्यान रहे किसी भी ज़रूरी काम को करने में आलस न दिखाएं।  
उपाय- शाम को घर में तेल का दीया जलाएं।

वृश्चिक- अगर आपका कोई ज़रूरी काम अटका हुआ है तो बता दें आज वो पूरा होने वाला। तो वहीं जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आपका मनोबल बढे़गा। इसके अलावा आज आपको किसी बाहरी व्यक्ति या स्थान से लाभ प्राप्त हो सकता है।
उपाय- ब्राऊन रंग का रूमाल अपने पास रखें।

धनु- आज आपको अपने बुजुर्गों के साथ तालमेल बना कर रखने की आवश्यकता है। संभव हो तो इन्हें कोई मिष्ठान उपहार में दें। इसके अलावा अगर आप इनसे अपने कोई बात मनवाना चाहते हैं तो इनसे बहुत ही प्यार से बात करनी होगी वरना आपका सारा किया हुआ काम व्यर्थ हो जाएगा।
उपाय- बाथरूम में सेंधा नमक कांच की कटोरी में डालकर रखें। ध्यान रहें इस प्रक्रिया को हमेशा करते रहें, जब तक आप को पॉजिटिव फील न हो।

मकर- आज आपको अपने पुराने वाहन से कोई परेशानी हो सकती है। दुर्घटना होने के भी आसार हैं, इसलिए कोशिश करें कि आज घर पर ही रहें, किसी तरह की यात्रा न करें। घर परिवार से साथ साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें, रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी।
उपाय- आज सारा दिन अपना सर किसी कपड़े से ढक कर रखें।

कुंभ- किसी पर ज्यादा विश्वास करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। सोच समझकर विश्वास करें। खास तौर पैसों का लेनदेन की बात हो तो अधिक ध्यान रखें।
उपाय- बहन बेटी बुआ को अपनी इच्छा अनुसार कुछ कैश दें।

मीन- खुशनुमा माहौल बनाने के लिए आज आपको काफी मेहनत करनी होगी। घर में पड़े हुए लोहे के कबाड़ को निकाल दें। दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। आपको अपनों के साथ-साथ अन्य लोगों से भी जरूरी कामों में मदद मिल सकती है।  
उपाय- संभव हो तो आज अपने साथ गीता की रखें।

परम जस्सल
fmtarotreader@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News