श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व को लेकर श्री अखंड पाठ साहिब शुरू

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 08:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर(दीपक): नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व को लेकर प्रकाश अस्थान गुरुद्वारा गुरु का महल में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से श्री अखंड पाठ साहिब शुरू किया गया। इस अवसर पर श्री हरिमंदिर साहिब के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह ने अरदास की, जबकि सीनियर मीत प्रधान भाई रजिन्दर सिंह मेहता, मुख्य सचिव डा. रूप सिंह, सचिव मनजीत सिंह बाठ, अतिरिक्त सचिव सुखदेव सिंह भूराकोहना, मीत सचिव सकत्तर सिंह, मैनेजर मुुखतार सिंह, सुपरिंटैंडैंट मलकीत सिंह बहड़वाल, अतिरिक्त मैनेजर राजिन्दर सिंह रूबी, गुरा सिंह, गुरुद्वारा गुरू का महल के ग्रंथी भाई गुरसेवक सिंह उपस्थित हुए।

 

गौर हो कि अगले वर्ष नौवें पातशाह जी का 400 साला प्रकाश दिवस मनाया जाना है। शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने इस शताब्दी को पूरा साल करने वाले समागमों की शुरुआत इस साल प्रकाश पर्व पर करने का ऐलान किया गया था पर कोरोना वायरस के चलते सभी धार्मिक समागम रोक दिए गए हैं। मुख्य सचिव डा. रूप सिंह के अनुसार 12  अप्रैल को श्री गुरु तेग  बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व वाले दिन श्री अखंड पाठ साहिब के भोग पर कुछ अधिकारी ही शामिल होंगे। इस अवसर पर श्री हरिमंदिर साहिब में जलो भी सजेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News