Som Pradosh: इस शुभ मुहूर्त में करें शिव पूजा, मिलेगा मनचाहे विवाह का वरदान

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 07:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत आता है। हिंदू पंचांग के अनुसार माह में ये व्रत दो दफा आता है। आज 9 दिसंबर, 2019 को प्रदोष व्रत पड़ रहा है। जिन कुंवारों का विवाह नहीं हो रहा, बनती बात बिगड़ जाती है या मनचाहे साथी को लाइफ में लाने के लिए घर वाले आना-कानी कर रहे हैं। उन्हें सूर्यास्त के बाद विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।

PunjabKesari Som Pradosh Vrat Dec 2019

ये है पूजा का शुभ मुहूर्त
मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 9 दिसंबर की प्रातः 9:54 से होगा, जो 10 दिसंबर की प्रातः 10:44 तक रहेगा। पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:25 से रात 8:08 तक रहेगा। इस दौरान की गई शिव आराधना शुभ फल देगी।

PunjabKesari Som Pradosh Vrat Dec 2019

प्रदोषकाल में करें ये काम
भगवान शिव को खीर का भोग लगाएं, उसमें शक्कर की बजाय शहद मिलाएं।

शिव मंदिर जाकर भोले बाबा को डमरु भेंट करें।

देसी घी में कपूर मिलाकर दीपक से भगवान शिव की आरती करें। 

10 दिसंबर की सुबह स्नान करने के बाद पारण करें।

PunjabKesari Som Pradosh Vrat Dec 2019

पूजा विधि
त्रयोदशी की सुबह स्नान करने के बाद सोम प्रदोष व्रत का संकल्प लें। जल में कच्चा दूध मिलाकर भगवान शंकर का अभिषेक करें।
भगवान शंकर का अभिषेक कर शिवलिंग पर लाल चंदन का लेप लगाएं तथा स्वयं भी लाल चंदन का टीका लगाएं।

चावल, चांदी, दूध आदि सफेद वस्तुओं का दान करें।

शुक्ल पक्ष में सोमवार, पूर्णिमा अथवा सोम-पुष्य-नक्षत्र में घर के मुख्य दरवाजे की देहरी पर दोनों तरफ चांदी की कील लगाएं।

दोमुखी या सातमुखी रुद्राक्ष पहनें। 

प्रेमी-प्रेमिका चांदी का कड़ा पहनें तथा एक-दूसरे के प्रति भरोसा एवं विश्वास जगाएं। अनैतिक कार्यों से यथासंभव बचें।

शिव चालीसा का नियमित पाठ करें।

ॐ नम: शिवाय की नित्य एक माला का जाप करें। 

तीन सफेद फूल प्रति सोमवार एवं पूर्णिमा को कुएं में अथवा बहती नदी में प्रवाहित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News