Smile please: ‘धनपति’ बनें, ‘धनदास’ नहीं

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 08:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: पास में अधिक धन होने पर मनुष्य अपने को बड़ा मान लेता है पर वास्तव में वह बड़ा नहीं होता अपितु छोटा ही होता है। ध्यान दें, धन का अभिमानी व्यक्ति अपना तिरस्कार और अपमान करके तथा अपने को छोटा करके ही अपने में बड़प्पन का अभिमान करता है।

PunjabKesari Smile please

वास्तव में आप स्वयं निरंतर रहने वाले हैं और धन, मान, बड़ाई, प्रशंसा, निरोगता, पद अधिकार आदि सब आने-जाने वाले हैं। इनसे आप बड़े कैसे हुए इनके कारण अपने में बड़प्पन का अभिमान करना अपना पतन ही करना है। इसी प्रकार निर्धनता, निंदा, रोग आदि के कारण अपने को छोटा मानना भी भूल है। आने-जाने वाली वस्तुओं से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता। अपने को छोटा कभी न समझें। सब बराबर हैं और इनमें कोई फर्क नहीं।

नाशवान पदार्थों को महत्व देने के कारण ही जन्म-मरण रूप बंधन, दुख, संताप, जलन आदि सब उत्पन्न होते हैं। अत: भली-भांति विचार करना चाहिए कि मैं तो निरंतर रहने वाला हूं और ये पदार्थ आने-जाने वाले हैं, अत: इन पदार्थों के आने-जाने का असर मुझ पर कैसे पड़ सकता है ?

PunjabKesari Smile please

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

आप धन को पैदा करते हैं न कि धन आपको। आप धन का उपयोग करते हैं न कि धन आपका। धन आपके अधीन है, आप धन के अधीन नहीं। आप धन के मालिक हैं, धन आपका मालिक नहीं।

ये बातें सदा याद रखें। आप धनपति बनें, धनदास नहीं। बस इतनी ही समझने वाली बात है। धन को महत्व देने से और धन के कारण अपने को बड़ा मानने से मनुष्य धनदास (धन का गुलाम) बन जाता है। इसी से वह दुख पाता है अन्यथा उसे दुख देने वाला है ही कौन ?

PunjabKesari smile please


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News