​​​​​​​वैष्णो देवी यात्रा बारिश में भी नहीं रुके श्रद्धालुओं के कदम

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 09:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): बुधवार सुबह से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी दिनभर जारी रही, पर वैष्णो देवी में नमन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं के कदम नहीं रुके। श्रद्धालु बारिश में भी मां भगवती के जयकारे लगाते हुए यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ते नजर आए। वहीं दिन भर जारी बारिश के  चलते कटड़ा से सांझीछत के बीच चलने बाली हैलीकाप्टर सेवा भी प्रभावित रही। जिसका लाभ लेने के इच्छुक श्रद्धालु घंटों  हैलीपैड पर इंतजार करते रहे।

PunjabKesari Shri Mata Vaishno Devi

बारिश के कारण श्रद्धालुओं की संख्या बुधवार की तुलना में कुछ कम रही। शाम 6 बजे तक 150 श्रद्धालुओं ने बाणगंगा प्रवेश द्वार पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाया।  खराब मौसम व लगातार हो रही बारिश के कारण भवन-भैरों घाटी के बीच चलने वाली रोप-वे सेवा भी आज दूसरे दिन एहतियातन बंद रही। 

PunjabKesari Shri Mata Vaishno Devi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News