‘मातोश्री’  के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने पर राणा दंपति अड़े

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 08:30 AM (IST)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुंबई (एजैंसी) : शिवसेना की नाराजगी और मुंबई पुलिस के नोटिस के बाजवूद अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा ने शुक्रवार को कहा कि वे यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करेंगे। दोनों नेताओं ने संवाददाताओं को बताया कि वे शनिवार को उपनगरीय बांद्रा में ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर पहुंचेंगे।  

रवि राणा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मांग की थी कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हनुमान जयंती पर ‘महाराष्ट्र को संकट से मुक्त करने और राज्य की शांति के लिए’ हनुमान चालीसा का पाठ करें, लेकिन शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने इससे ‘इनकार कर दिया था।’ उन्होंने कहा, ‘हम वहां (मातोश्री) कल हनुमान चालीसा का पाठ करने जाएंगे। हम पुलिस का सहयोग करेंगे। मैंने अपने कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मुंबई में कानून-व्यवस्था भंग न हो। पुलिस और लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।’ राणा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कोरोना वायरस महामारी के दौरान दो साल तक राज्य सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय ‘मंत्रालय’ नहीं गये और राज्य के सांसदों और विधायकों से मुलाकात नहीं की। सांसद नवनीत राणा ने कहा कि अगर कोई आम व्यक्ति दो साल तक कार्यालय नहीं जाये, तो उसे वेतन नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘हमारे मुख्यमंत्री को बिना काम किए वेतन मिल रहा है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News