षटतिला एकादशी: आज बन रहे शुभ योग में करें ये काम, घर-परिवार होगा आबाद

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 09:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 20 जनवरी, 2020 को शुभ योग बन रहा है। माघ मास के कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी और सोमवार के सुंदर योग में श्री हरि और भगवान शिव की पूजा एकसाथ करने का सुनहरी अवसर है। हरि और हर की कृपा एकसाथ प्राप्त की जा सकती है। षटतिला एकादशी का व्रत करें। तुलसी पूजा करें। भजन-र्कीतन में रात को जागरण करें। इस विधि से शिवलिंग की पूजा करें। 

PunjabKesari Shattila Ekadashi 2020

शिवलिंग को पंचामृत से स्नान करवाएं और इस मंत्र का जाप करें- ऊं नम: शिवाय, ऊं महेश्वराय नम:, ऊं शंकराय नम:, ऊं रुद्राय नम: 

अब बिल्वपत्र, धतूरा, दूध से बनी कोई भी मिठाई, चंदन और फूल शिव जी को अर्पित करें। धूप, कर्पूर और दीप जला कर भगवान शिव की आरती करें।

अब शिव मंदिर के बाहर बैठकर इस मंत्र का जाप करें- शान्ताकारं शिखरशयनं नीलकण्ठं सुरेशं। विश्वाधारं स्फटिकसदृशं शुभ्रवर्णं शुभाङ्गम्।। गौरीकान्तं त्रितयनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं। वन्दे शम्भुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।।

PunjabKesari Shattila Ekadashi 2020

अपने घर-परिवार को आबाद करने के लिए आज बन रहे शुभ योग में करें ये काम-
घर के मुख्यद्वार पर मौली में तीन दाने 5 मुखी रुद्राक्ष बांधकर लटकाएं।

ईशान कोण पर भगवान शिव का स्वामित्व स्थापित है। अत: घर की इस दिशा में पारद शिवलिंग स्थापित करें।

PunjabKesari Shattila Ekadashi 2020

घर के मंदिर में इन बातों का ध्यान रखें-
प्रथम पूज्य गणेश जी की प्रतिमा के बाएं तरफ भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें। 

गणेश जी के दाएं तरफ भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित करें। 

भगवान विष्णु के बाएं ओर सूर्य देव की प्रतिमा की स्थापना करें।

भगवान शिव के दाएं तरफ देवी की स्थापना करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News