Shardiya Navratri 2021: नहीं दी जाएगी मंदिर में बैठने की भक्तों को अनुमति

punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 10:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): शारदीय नवरात्र महोत्सव 7 अक्तूबर से प्रारंभ हो रहा है। हर साल नवरात्र में मां के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता दिल्ली के सभी प्रमुख देवी मंदिरों पर लगा करता था लेकिन कोरोना के चलते मंदिर प्रशासनों ने भी अपनी गाइडलाइंस जारी कर दी है ताकि कोरोना प्रसार पर रोक लगाई जा सके। अब भक्तों को मंदिर में बैठने की बिल्कुल भी अनुमति नहीं दी जाएगी। इसकी घोषणा सोमवार को प्राचीन ऐतिहासिक झंडेवालान देवी मंदिर प्रशासन की ओर से की गई है।

PunjabKesari Shardiya Navratri

मंदिर प्रशासन का कहना है कि इस बार भी मंदिर प्रबंधन द्वारा उन की सुविधा व सुचारू दर्शन के लिए सारे प्रबंध किए गए हैं। देश की वर्तमान परिस्थिति व सरकारी दिशा-निर्देश को ध्यान में रखते हुए भक्तों को मंदिर में प्रवेश तो मिलेगा लेकिन बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। रानी झांसी मार्ग, देशबंधु गुप्ता मार्ग व वरूणालय की ओर से प्रवेश होगा। जहां लाइन में लगते समय व भवन में प्रवेश करते समय हर व्यक्ति का थर्मल चेकिंग करने के साथ सेनेटाइज्ड किया जाएगा। भक्त मां के दर्शन कर के निकासी द्वार से बाहर निकलेंगे जहां उन्हे मां के भंडारे का प्रसाद दिया जाएगा। मंदिर में फूलमाला या प्रसाद लाना वर्जित होगा। सुबह 4 बजे व शाम 7 बजे आरती व बद्री भगत वेद विद्यालय मंडोली के आचार्य व छात्रों द्वारा वेदपाठ किया जाएगा। रोजाना 4 गायक टोलियां मंदिर में मां का गुणगान करेंगी, इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से होगा। सुरक्षा के लिए 150 सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा कर्मी व पुलिस की निगरानी रहेगी। 

PunjabKesari Shardiya Navratri


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News