यहां हर विपदा से भक्तों को बचाते हैं शनि देव, जानें कहां है ये चमत्कारिक मंदिर

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 05:00 PM (IST)

शास्त्रों को बात, जानें धर्म के साथ
शनिदेव ये एक ऐसा नाम है जिसका नाम सुनते ही हर कोई थर-थर कांपने लगता है। इसका कारण है शनिदेव की ऐसी छवि। इनकी क्रोधित छवि के चलते हर कोई इनसे डरता है। प्रत्येक व्यक्ति को लगता है कि शनि देव क्रूर देवता है जो हर किसी पर अपना गुस्से का प्रभाव डालते हैं। मगर असल में ऐसा नहीं है। दरअसल शनि देव न्याय के देवता हैं। ये हमेशा व्यक्ति को उसके कर्मो के हिसाब से फल देते हैं। इसलिए कहा जाता है हर किसी को इनसे डरने की ज़रूरत नहीं होती। ये केवल उन्हीं के लिए दंडनायक का रोल निभाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं शनि देव के एक खास मंदिर के बारे में जहा शनि देव अपने भक्तो पर केवल कृपा बरसाते हैं।
PunjabKesari, Shani Temple, Shani dev, शनि देव, शनि मंदिर, Shanishchara temple Barahwali, Shanishchara temple, Madhya pradesh Shani Temple
देश में वैसे तो शनिदेव के कई पीठ हैं किंतु इनमें से तीन को ही प्राचीन और चमत्कारिक पीठ माना जाता हैं, जिनका बहुत महत्व है। मान्यता के अनुसार इन तीन पीठों पर जाकर ही पापों की क्षमा माँगी जा सकती है। जनश्रुति के अनुसार इन स्थान पर जाकर ही लोग शनि के दंड से बच सकते हैं, किसी अन्य स्थान पर नहीं।
PunjabKesari, Shani Temple, Shani dev, शनि देव, शनि मंदिर, Shanishchara temple Barahwali, Shanishchara temple, Madhya pradesh Shani Temple
यह पीठ महाराष्ट्र के एक गांव शिंगणापुर में स्थित शनि शिंगणापुर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर के पास स्थित है शनिश्चरा मन्दिर और उत्तरप्रदेश के कोशी से छह किलोमीटर दूर कौकिला वन में स्थित है सिद्ध शनिदेव का मन्दिर हैं। जानकारों के मुताबिक जीवन में किसी भी तरह की कठिनाई या शनि ग्रह का प्रकोप है, तो लोग इन जगहों पर आकर भयमुक्त हो जाते हैं। मान्यता अनुसार इन स्थानों पर जातक को तत्काल लाभ मिलता है। कहते हैं कि पिछले कई हजारों वर्षों से यह पीठ आज भी ज्यों के त्यों हैं और आज भी यहाँ चमत्कार घटित होते रहते हैं। इनमें से शनिश्चरा मंदिर का अपना ही महत्व है, यहां हम आपको इसी मंदिर के बारे में बता रहे हैं।
PunjabKesari, Shani Temple, Shani dev, शनि देव, शनि मंदिर, Shanishchara temple Barahwali, Shanishchara temple, Madhya pradesh Shani Temple
ग्वालियर से बसों व टैक्सियों से भी शनिश्चरा पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा शनिश्चरा रेलवे स्टेशन, ग्वालियर-भिंड रेलवे लाइन पर पड़ता है। वहीं कुछ शहरों से ग्वालियर के लिए सीधी हवाई सेवा है, राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे से शनिश्चरा मंदिर सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है। जबकि शनि अमावस्या पर यहां काफी भीड़ होने के कारण उस दिन कई स्पेशल ट्रेन और बसें मंदिर तक के लिए चलाई जाती हैं।
PunjabKesari, Shani Temple, Shani dev, शनि देव, शनि मंदिर, Shanishchara temple Barahwali, Shanishchara temple, Madhya pradesh Shani Temple
शनि जयंती पर लगता है मेला हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस दिन प्रमुख शनिश्चरा मंदिर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News