इन अंगों का फड़कना हो सकता है आपके लिए शुभ !

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 04:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पुराने बुजुर्गों से अक्सर आप सबने सुना होगा कि किसी न किसी वस्तु के साथ शुभ-अशुभ जुड़ा होता है। यानि अगर हमारे आस-पास कुछ अच्छा या बुरा होने वाले है तो उसका संकेत हमें पहले से मिल जाता है, हांलिक इसके बारे में जान पाना कठिन होता है। ऐसे ही सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हमारे शरीर के किसी भी हिस्से का फड़कना हमे बताता है कि हमारे साथ क्या होने वाला है। शरीर के किसी भी हिस्से में हलचल हो सकती है जैसे कि आईब्रो और नाक की तरफ का कोना भी अचानक फड़कने लगे तो इन सबका कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है। 
PunjabKesari
समुद्रशास्त्र के अनुसार यदि अविवाहित व्यक्ति की बाईं आंख अचानक से फड़कने लगे तो ऐसा माना जाता है कि उस इंसान का विवाह होने वाला है।

अगर किसी व्यक्ति का दोनों आईब्रो के बीच का स्थान फड़कने लगे तो माना जाता है कि आपकी लाइफ में प्यार का आगमन होने वाला है या फिर आपकी लव लाइफ में सुधार आएगा। 
PunjabKesari
अगर किसी व्यक्ति की लेफ्ट साइड यानि बाईं तरफ वाली आंख की ऊपरी पलक फड़कने लगे तो माना जाता है कि वह किसी झगड़े में पड़ सकता है। अगर नीचे वाली पलक फड़कने लगे तो ये शुभ संकेत होता है।

अगर अचानक से दोनों आईब्रो एक साथ फड़कने लगे तो यह भी शुभ संकेत है। 

अगर राइट साइड वाली आंख के बीच का भाग फड़कने लगे तो आपको धन और सम्मान प्राप्त हो सकता है। 
PunjabKesari
अगर किसी व्यक्ति की राइट साइड वाली आंख की पलक फड़कने लगे इसका मतलब है आपके धन में वृद्धि हो सकती है।

दोनों आंखे एक साथ फड़कने लगे तो इसका मतलब आपकी किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News