Ravandahan 2022: कान्हा की नगरी में हुई लंकेश रावण की पूजा

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 08:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मथुरा (वार्ता, मानव): उत्तर प्रदेश में पौराणिक महत्व की कान्हा की नगरी मथुरा में बुधवार को विजयादशमी पर लंकेश अधिपति रावण को पराजित करने की खुशी में जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पूजा हुई, रावण के भक्तों ने यमुना तलहटी में स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। 

अपने तरह के इस अनूठे अवसर पर रावण की महाआरती की गई। इस कार्यक्रम में पुतला दहन करने की प्रथा तत्काल बंद करने की सरकार से मांग की गई। साथ ही लंकेश का मंदिर बनाने का संकल्प भी व्यक्त किया गया। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

लंकेश भक्त मंडल के अध्यक्ष ओमवीर सारस्वत ने पूजन कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व कहा कि इस कुप्रथा को समाप्त किया जाना चाहिए क्योंकि इसका न तो पौराणिक महत्व है और न यह व्यवहारिक है। उन्होंने दलील दी कि सनातन संस्कृति में एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार जीवन में केवल एक बार किया जाता है।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News