आप का राशिफल- 1 अप्रैल, 2019

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 12:15 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज सोमवार तारिख 1 अप्रैल, 2019 चैत्र कृष्ण द्वादशी तिथि है। चंद्र मकर राशि में हैं व धनिष्ठा नक्षत्र का योग रहेगा। रात 8 बजकर 22 मिनट पर पंचक प्रारंभ हो जाएगी। ज्योतिषशास्त्र की मुहूर्त प्रणाली अनुसार पंचंक पांच नक्षत्रों का ऐसा समूह होता है जिसमें बहुत सारे कामों को करने की मनाही होती है। शास्त्रानुसार जब चंद्रमा कुंभ व मीन राशि में भ्रमण कर अंतिम पांच नक्षत्रों धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद व रेवती में होता है तो उस अवधि को पंचक कहते है। हर महीने में लगभग 27 दिनों के अंतराल पर पंचक नक्षत्र आते ही रहते हैं। पंचक के मात्र नाकारात्मक प्रभाव नहीं होते परंतु उसके सकारात्मक प्रभाव भी हैं। शुभ कार्यों, खास तौर पर देव पूजन में पंचक का विचार नहीं किया जाता। अत: पंचक के दौरान पूजापाठ अनुष्ठान या धार्मिक क्रिया कलाप किए जा सकते हैं। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

भाग्यांक- 8

शुभ रंग- काला

शुभ दिशा- पश्चिम

राहुकाल- 07:48AM से 09:20AM तक

साध्य योग- सुर्यौदय से 08:19PM तक

अमृत काल- 10:10AM से 11:58AM तक

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: गरीब बच्चे को दूध और जलेबी का दान करें।

बर्थ डे का खास उपाय: कांच के गिलास में शहद मिलाकर दूध पियें।

आज का खास उपाय: शाम को किसी चौराहे पर तेल का चौमुखी दीपक जलाएं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News