नवरात्रि का दूसरा दिन: आज इन राशियों की सभी मुरादें होंगी पूरी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 08:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: शाम तक समय ढीला, मन अशांत, टैंस, उखड़ा-उखड़ा सा रहेगा, सफर भी न करें मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे, मान-सम्मान भी बना रहेगा।

वृष: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग में किसी पेचीदगी के हटने की आशा, आप पूरी तरह से एक्टिव रहेंगे, कामकाजी व्यस्तता भी बनी रहेगी।

Navratri Special: दरिद्रता का होगा नाश, महालक्ष्मी भरेंगी भंडार

मिथुन: यत्न करने पर प्रापर्टी के किसी काम में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, शत्रुओं की कोई खास पेश न चलेगी, मगर सेहत की संभाल रखें।

लव राशिफल 27 सितंबर- हमें तेरी है कसम, हम संवर जाएंगे

कर्क: शाम तक उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी, मान-सम्मान भी बना रहेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी।

अयोध्या में शुरू हुई 3 डी तकनीक पर आधारित विश्व की पहली रामलीला

सिंह:  सितारा शाम तक धन लाभ देने, बेहतर हालात बनाने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, मगर बाद में कामकाजी दशा सुधरेगी।

Navratri Maha Upay: माता रानी के साथ करें इनकी पूजा, मिलेगा दोगुना फल

कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, हाई मोरेल के कारण हर काम को हाथ में लेने के लिए मन राजी रहेगा।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

तुला: सितार शाम तक ढीला, जायज खर्चों का प्रैशर बना रहेगा, नुक्सान परेशानी का भी डर रहेगा, मगर बाद में आम हालात बेहतर बनेंगे।

नवरात्रि में विशेष फलदायी है हनुमान उपासना, मनचाहे फल की इच्छा होगी पूरी

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

आज का राशिफल 27 सितंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृश्चिक: सितारा शाम तक धन लाभ देने तथा किसी उलझे रुके काम को संवारने वाला, मगर बाद में टैंशन परेशानी बढ़ने का डर।

आज का पंचांग- 27 सितंबर, 2022

धनु: सितारा शाम तक किसी सरकारी काम को उसके टार्गेट तक ले जाने वाला तथा इज्जत मान बढ़ाने वाला, मगर बाद में अर्थ दशा कंफर्टेबल बनेगी।

Navratri Special: दरिद्रता का होगा नाश, महालक्ष्मी भरेंगी भंडार

मकर: मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, बड़े लोग भी सुपोर्टिव रुख रखेंगे, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

2nd day of Navratri: व्यापार में वृद्धि के लिए आज करें देवी ब्रह्मचारिणी को प्रसन्न

कुम्भ: सितारा शाम तक पेट के लिए कमजोर, न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें, मगर बाद में बेहतरी होगी।

Vaishno Devi: पहले नवरात्र पर 38 हजार श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कक्ष से आर.एफ.आई.डी. की हासिल

मीन: सितारा शाम तक कामकाजी कामों को संवारने तथा बेहतरी के हालात बनाने वाला, मगर बाद में समय परेशानियों वाला बनेगा।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News