भाद्रपद प्रारंभ: आज इन राशियों को मिलेगा सफलता का संदेश

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 09:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: व्हीकल्स की सेल परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ तथा मेहनत की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

वृष: राजकीय कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिटर्न देंगे, बड़े लोगों के सुपोर्टिव रूख के कारण आपकी कोई समस्या हल हो सकती है।

लव राशिफल 13 अगस्त- मेरी राहें तन्हा-तन्हा

मिथुन: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, इरादों में कामयाबी मिलेगी।

Shirdi sai baba temple: शिरडी के साई बाबा मंदिर में चढ़ाया सोने का मुकुट

कर्क: सेहत तथा खान-पान की संभाल रखनी चाहिए, लिखत-पढ़त तथा लेन-देन के कामों में भी चौकस रखनी जरूरी।

आज का पंचांग- 13 अगस्त, 2022

सिंह:  व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ पेश कदमी होगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल रहेगा।

Taj Mahal: मुख्य गुम्बद की लगेगी टिकट, बाकी के भागों का दीदार रहेगा नि:शुल्क

तुला: स्कीमें प्रोग्राम मैच्योर होंगे, इरादों में मजबूती, शुभ कामों में ध्यान, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।

आज का राशिफल 13 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

कन्या: शत्रु नुक्सान पहुंचाने के लिए हाथ से कोई मौका न जाने देगा, मन भी अशांत, अस्थिर, डावांडोल तथा डिस्टर्ब सा रहेगा।

वृश्चिक: कोर्ट -कचहरी के कामों में कदम बढ़त की तरफ, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर घरेलू मोर्चा पर तनातनी तथा तनाव रह सकता है।

Shani remedies at home: शनि से सुख चाहते हैं तो ध्यान रखें ये बात

धनु: किसी सज्जन मित्र या बड़े व्यक्ति से मदद सहयोग लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान से सुनेगा।

मकर: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, सरिया, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

अगले दिसम्बर से होंगे रामलला के अयोध्या में दर्शन: चम्पत राय

कुम्भ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर अपने क्रोध को बेकाबू न होने दें।

मीन: समय उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए कोई भी इंपोर्टैंट काम हाथ में लेने से बचना चाहिए।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News