विनायक चतुर्थी: सावन के तीसरे सोमवार, बप्पा करेंगे इन राशियों का कल्याण

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 09:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: यत्न करने पर प्लानिंग सिरे चढ़ेगी, इरादों में मजबूती, कामकाजी भागदौड़ भी फ्रूटफुल रहेगी, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना ठीक रहेगा।

वृष: जमीनी-जायदादी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग आपकी बात ध्यान हमदर्दी के साथ सुनेंगे, आम तौर पर आप दूसरों पर प्रभावी रहेंगे।

मिथुन: मित्रों, कामकाजी साथियों तथा बड़े लोगों की मदद आपको मिल सकती है, आम सितारा मजबूत जो सरकारी कामों में कदम को बढ़त की तरफ रखेगा।

Weekly numerology (1st-7th August): जन्मतिथि से जानें, आपके लिए कितना शुभ रहेगा ये सप्ताह

कर्क: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी मुश्किल हटेगी, कामकाजी व्यस्तता तथा भागदौड़ भी अच्छा रिजल्ट देगी।

सिंह: अर्थ तथा कारोबारी स्थिति संतोषजनक, आम तौर पर आपको अपने प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर घटिया लोगों से सतर्क रहें।

आज का पंचांग- 1 अगस्त, 2022

कन्या: सितारा नुक्सान परेशानी वाला, न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें, खर्च भी बढ़ेंगे।

तुला: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, मगर स्वभाव में गुस्से  का असर।

August 2022 Tarot Monthly Rashifal: जानें, आपके कार्ड्स लाएं हैं क्या खास

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

वृश्चिक: सफलता साथ देगी, बड़े लोगों में पैठ तथा लिहाजदारी बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।

आज का राशिफल 1 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

धनु: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे, राहू की स्थिति संतान की तरफ से परेशानी देने वाली।

मकर: सितारा पेट के लिए कमजोर, खान-पान में बदपरहेजी न करें, लिखत पढ़त का काम भी अलर्ट रह कर करना ठीक रहेगा।

लव राशिफल 1 अगस्त- घटा बरसेगी मगर तरसेगी नजर

कुम्भ: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर हल्की नेचर वाले लोगों की सरगर्मी परेशानी देने वाली है।

मीन:  मन टैंस, परेशान, डिस्टर्ब तथा डावांडोल सा रह सकता है, कोई भी इंपोर्टेंट काम हाथ में न लें क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की आशा न होगी।

Sawan somvar vrat katha: सावन के सोमवार का व्रत कर रहे हैं तो पढ़ें कथा
 

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News