Daily Horoscope: आज सितारे देंगे इन राशि वालों का साथ

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 08:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, वैसे दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति साफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।

वृष: टैंस, अशांत, अस्थिर तथा डावांडोल मन के कारण किसी भी काम को हाथ में लेने में घबराहट संकोच महसूस करेंगे, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

https://www.punjabkesari.in/dharm/news/ank-jyotish-rashifal-in-hindi-1633358

मिथुन: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर कोई प्राब्लम सैटल हो सकती है, इरादों में मजबूती, वैसे आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।

कर्क: जमीनी कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, आम तौर पर आपकी पैठ दूसरों पर बनी रहेगी।

https://www.punjabkesari.in/dharm/news/today-panchang-in-hindi-1633359

सिंह: मित्र, सज्जन -साथी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपकी किसी समस्या को सुलझाने में हैल्पफुल रहेंगे, कामकाजी दशा भी बेहतर रहेगी।

कन्या: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर कोई कामकाजी प्राब्लम सैटल हो सकती है, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

https://www.punjabkesari.in/dharm/news/love-rashifal-in-hindi-1633362

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

तुला: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों, संकल्पों में कामयाबी मिलेगी, मगर गले में खराबी की शिकायत बनी रह सकती है

https://www.punjabkesari.in/dharm/news/today-birthday-prediction-in-hindi-1633364

वृश्चिक: सितारा नुक्सान परेशानी वाला, किसी पर न तो ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट फंसने दें।

धनु: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, फोटोग्राफी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

मकर: यदि किसी सरकारी काम के लिए कोई यत्न करें तो पूरा जोर लगा कर करें क्योंकि बुझे मन से किया गया कोई भी यत्न सिरे न चढ़ेगा।

कुम्भ: यत्न करने पर कोई प्लानिंग सिरे चढ़ेगी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, आम तौर पर हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

मीन: सितारा पेट के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में बदपरहेजी न करनी ठीक रहेगी, लेन-देन के काम भी संभल-संभाल कर करने चाहिएं।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News