Daily horoscope: आज का दिन बदल देगा 7 राशियों का जीवन
punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 07:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: धार्मिक कामों को करने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, जनरल हालात भी अनुकूल चलेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
वृष: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम भी अलर्ट रह कर करने चाहिए।
मिथुन: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल-सद्भाव बना रहेगा।
कर्क: दुश्मनों की शरारतों-हरकतों पर नजर रखें क्योंकि वे आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए कोई न कोई मौका खोजते रहेंगे। मगर अर्थ दशा ठीक-ठाक रहेगी।
सिंह: जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, उद्देश्य, मनोरथ, प्रोग्राम सिरे चढ़ेंगे, मान-सम्मान की भी प्राप्ति।
कन्या: अदालत के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, शत्रु चाहकर भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
तुला: यदि किसी बड़े व्यक्ति की मदद या सहयोग लेने के लिए उसे आप अपरोच करेंगे, तो वह आपकी बात ध्यान के साथ सुनेगा, तेज प्रभाव बना रहेगा।
वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, कंसल्टैंसी, मैडिसिन का काम करने वालों को अपने काम में भरपूर लाभ मिलेगा, यत्न करने पर कोई कारोबारी मुश्किल भी हल होगी।
धनु: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों,इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं का सेवन परहेज के साथ करें क्योंकि गले में खराबी का भय रहेगा।
मकर: चूंकि सितारा उलझनों-झमेलों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए कोई भी काम बे-ध्यानी तथा सोचे-विचारे बगैर न करें।
कुम्भ: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा कामकाजी प्लानिंग को संवारने वाला, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना जरूरी।
मीन: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग आपकी बात ध्यान से सुनेंगे तथा उनके रुख में लिहाजदारी-साफ्टनैंस बनी रहेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति चुनाव में राजग की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को केंद्र ने ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मुहैया कराई

अपार धन की प्राप्ति के लिए बुधवार को जरूर करें ये उपाय

साइ ने बजरंग की अमेरिका में ट्रेनिंग को मंजूरी दी, टॉप्स साइकिलिस्ट को भी मिलेंगी तेज टी20 बाइक

Gupt Navratri: खास योग में आरंभ होंगे आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, पढ़ें पूरी जानकारी