Daily horoscope: सप्ताह का आरंभ जॉब और कारोबार में देगा बड़ा लाभ
punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 08:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: कमजोर सितारा तथा मनोबल में टूटन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने की हिम्मत न कर सकेंगे, मन भी परेशान रहेगा।
वृष: आम सितारा सुदृढ़ जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
मिथुन: प्रापर्टी के कामों के लिए कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे तथा हर मोर्चे पर बेहतरी होगी, मान-यश की प्राप्ति।
कर्क: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी, शत्रु कमजोर तथा तेजहीन रहेंगे, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।
सिंह: व्यापार कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग बेहतर रिजल्ट देगी, आम तौर पर सफलता तथा इज्जत-मान की प्राप्ति।
तुला: सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखे वाला, लेन-देन के काम भी सावधानी के साथ करें ताकि आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए।
कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, वैसे रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत तथा मौसम के एक्सपोइजर से बचाव रखना जरूरी।
वृश्चिक: सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, यत्न करने पर किसी कामकाजी काम में कोई बाधा मुश्किल हट सकती है।
धनु: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग आपकी बात ध्यान के साथ सुनेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मकर: धार्मिक कामों में रुचि, यत्न करने पर कोई उद्देश्य, प्रोग्राम, स्कीम मैच्योर होगी, मगर घरेलू मोर्चा पर टैंशन परेशानी रहेगी।
कुम्भ: बे-ध्यानी के साथ या बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, क्योंकि पूरा परहेज रखने के बावजूद पेट बिगड़ा-बिगड़ा सा रहेगा।
मीन: व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, आमतौर पर सफलता साथ देगी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच-अपरोच रहेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ससंद ने सर्वसम्मति से ब्रिजेट ब्रिंक को यूक्रेन की नयी अमेरिकी राजदूत चुना

क्या आप भी थूक लगाकर गिनते हैं पैसे तो...

बाइडन क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए जापान जाएंगे, प्रधानमंत्री मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

पाकिस्तान को अवैध रूप से कंप्यूटर के उपकरण निर्यात करने के मामले में शिकागो के एक उद्योगपति को जेल