लंबोदर संकष्टी चतुर्थी: आज इन राशियों के सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि
punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 08:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: धार्मिक कामों को करने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मन पर सात्विक-सकारात्मक सोच प्रभावी रहेगी।
वृष: कोर्ट-कचहरी के कामों में आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, बड़े लोगों में आपकी लिहाजदारी बनी रहेगी।
मिथुन: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी जोश बना रहेगा, व्यस्तता-भागदौड़ भी बनी रहेगी, मगर ढैया के कारण टैंशन-परेशानी रह सकती है।
कर्क: सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा भी कंर्फ्टेबल रहेगी, कोशिश करने पर आपकी कोई कामकाजी बाधा- मुश्किल हटेगी।
सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, धार्मिक कामों में ध्यान, मगर शीत वस्तुओं का सेवन एहतियात से करें, मौसम के एक्सपोइजर से भी बचें।
तुला: मिट्टी, रेता बजरी, क्रैशर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कन्या: चूंकि सितारा नुक्सान-परेशानी वाला है, इसलिए न तो किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट फंसाएं और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।
वृश्चिक: राजकीय कामों के लिए सितारा अच्छा, अफसर मौका मिलने पर आपको सुपोर्ट करने से हिचकिचाहट महसूस न कर सकेंगे।
धनु: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग में न सिर्फ पेशकदमी ही होगी, बल्कि कोई पेचीदगी भी हटेगी, तेज प्रभाव भी बना रहेगा।
मकर: पूरा परहेज रखने के बावजूद पेट तथा तबीयत बिगड़ी रहेगी, किसी की न तो जमानत दें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।
कुम्भ: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, प्लानिंग भी कुछ आगे बढ़ेगी।
मीन: आपको वैर विरोध का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए एहतियात रखें, नुक्सान-परेशानी-टैंशन भी रहेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कांग्रेस में लागू होगा ‘एक परिवार, एक टिकट'' फॉर्मूला, भाजपा को घेरने के लिए निकालेगी दो जन यात्राएं

Recommended News

अमेरिका ने अफगानिस्तान के दूतावास, वाणिज्य दूतावासों को अपने नियंत्रण में लिया

एकदंत संकष्टी चतुर्थी 2022: बप्पा की पूजा से दूर होंगे सारे कष्ट-क्लेश

क्वाड सम्मेलन से पहले अमेरिका, जापान की बयानबाजी पर चीन का निशाना

पाकिस्तान, चीन से रक्षा के लिए भारत की एस-400 मिसाइल प्रणाली की तैनाती की योजना: पेंटागन