कालाष्टमी: आर्थिक तंगी से जुझ रही राशियों को मिलेगी राहत की सांस

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 10:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 13 जून, शनिवार आषाढ़ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। जो रात 1 बजे तक रहेगी तत्पश्चात नवमी तिथि का आरंभ हो जाएगा। रात 9.28 तक पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा तदोपरांत नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद का आरंभ हो जाएगा। पूर्व दोपहर 11.02 तक प्रीति योग रहेगा फिर आयुष्मान योग का आरंभ होगा। चंद्रमा कुंभ राशि में बाद दोपहर 2.46 तक रहेगा, उसके बाद मीन राशि में प्रवेश कर जाएगा। पंचक सारा दिन और रात रहेगी। पूर्व एवं ईशान दिशा के लिए दिशा शूल रहेगा। राहूकाल सबह 9 बजे से आरंभ होगा और 10.30 बजे तक रहेगा। सुबह 11.2 तक प्रीति योग रहेगा, फिर आयुष्मान योग का आरंभ होगा। ये योग 14 जून को 11.52 तक रहेगा। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Rashifal in hindi

कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि होने से आज श्री शीतलाष्टमी और कालाष्टमी व्रत करने का विधान है। घर-परिवार की तंदरुस्ती और अच्छी सेहत के लिए शीतला माता के निमित्त माताएं पूजा करती हैं। इस दिन घर में फ्रेश भोजन नहीं बनाया जाता बल्कि बसौड़ा यानि बासा भोजन खाने का विधान है।

PunjabKesari Rashifal in hindi

कालाष्टमी पर भगवान शिव के रुप बाबा काल भैरव की पूजा होती है। जीवन में चल रही किसी भी परेशानी से राहत पाने के लिए शिव चालीसा का पाठ करें। फिर भैरव बाबा के मंत्र का 108 बार जाप करें। 

PunjabKesari​​​​​​​
मंत्र है- ऊँ ह्रीं बटुकाय आपद्उद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊँ

यदि आपकी संतान को नज़र लग गई है, ऊपरी शक्तियों का कोई प्रभाव है या जादू-टोने की वजह से उसके करियर या पढ़ाई में बाधाएं आ रही हैं, आज के दिन एक मुट्ठी काले तिल बच्चे के सिर से 6 बार क्लॉक वाइज़ और एक बार एंटी क्लॉक वाइज़ घुमाकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें और इस मंत्र का जाप करें- ऊँ ह्रीं बटुकाय आपद्उद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊँ

PunjabKesari ​​​​​​​Rashifal in hindi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News