राम लक्ष्मण द्वादशी: आज इन राशियों के खुलेंगे किस्मत के द्वार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 09:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 2 जून, मंगलवार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष तिथि दशमी है। जो बाद दोपहर 12.05 तक रहेगी तत्पश्चात द्वादशी तिथि का आरंभ हो जाएगा। रात 10.55 तक हस्त नक्षत्र रहेगा तदोपरांत स्वाति नक्षत्र का आरंभ हो जाएगा। व्यातियात योग प्रात: 9.52 तक रहेगा, फिर तरियान योग शुरु होगा। चंद्रमा कन्या राशि में दोपहर 12 बजे तक रहने के बाद तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे। भद्रा दोपहर 12.05 तक है। राहू काल बाद दोपहर तीन से साढ़े चार बजे तक रहेगा। आज का दिन कैसा रहेगा, अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

पर्व दिवस तथा त्यौहारों की बात करें तो आज ज्येष्ठ माह का चौथा बड़ा मंगलवार, निर्जला एकादशी व्रत, राम लक्ष्मण द्वादशी और गायत्री जयंती है। आज का सारा दिन मंगलमय रहेगा।

PunjabKesari Rashifal in hindi  
राम लक्ष्मण द्वादशी के दिन श्री हरि विष्णु के अवतार श्रीराम और शेषनाग के अवतार श्री लक्ष्मण की प्रतिमाओं का विधिवत पूजन करने का विधान है। ये पूजा दोपहर के समय की जाती है। श्री राम लक्ष्मण को चंपा के फूलों की माला या फूल अर्पित करना आज के दिन बहुत शुभ माना गया है। संभव न हो तो पीले-सफ़ेद फूलों से पूजा करें।

PunjabKesari Rashifal in hindi  

जीवन में जब भी संघर्ष आकर खड़ा हो जाए तो आप घबराएं नहीं, भरोसे के देवता हनुमान जी से जुड़ जाएं। हनुमान जी आपको कष्टों से बाहर निकाल देंगे। हनुमान जी भक्त का विश्वास नहीं टूटने देते। आपका विश्वास पक्का होना चाहिए। संघर्ष आपको सफलता के रास्ते दिखाने आता है।

PunjabKesari Rashifal in hindi  
गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर उनकी पूजा करने के बाद कम से कम एक माला गायत्री मंत्र का जाप करें।

PunjabKesari Rashifal in hindi  
निर्जला एकादशी व्रत साल में एक बार आता है। जो एक वर्ष में आने वाली 6 एकादशियों का पुण्य देता है। इस व्रत को भीमसेन एकादशी या पांडव एकादशी भी कहते हैं। निर्जला एकादशी के दिन आहार और जल दोनों ही ग्रहण नहीं किए जाते।

PunjabKesari Rashifal in hindi  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News