विनायक चतुर्थी: आज इन राशियों के लिए बप्पा खोलेंगे खुशहाली के द्वार

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 08:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 26 मई, 2020 मंगलवार शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। जो 26 मई की आधी रात्रि 1 बजकर 9 मिनट तक रहेगी तत्पश्चात पंचमी तिथि का आरंभ हो जाएगा। सारा दिन धन-धान्य और सुख-सौभाग्य देने वाला पुनर्वसु नक्षत्र रहने वाला है। भद्रा दोपहर 1 बजकर 14 मिनट से लेकर 26-27 की मध्य रात 1 बजकर 9 मिनट तक रहेगी। राहू काल दोपहर के बाद 3.00 से 4.30 बजे तक रहेगा। ये खुशनुमा दिन कितना मंगलमय रहने वाला है। आइए जानें, अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Rashifal in hindi 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार की बात करें तो आज मासिक श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत है। इसके अतिरिक्त ज्येष्ठ माह में आने वाला तीसरा बड़ा मंगलवार है। ये उपाय करके अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।

PunjabKesari Rashifal in hindi 

गणेश जी से मनवांछित इच्छाएं पूरी करवाने के लिए करें ये उपाय
गणेश जी के स्वरुप का कांसे के लोटे से जलाभिषेक करें, फिर उन्हें दुर्वा का मुकुट पहनाएं। पीपल के पत्तों की माला अर्पित करें। भोग के रुप में बिल्व गिरि, साबुत सुपारी और मोदक चढ़ाएं।

PunjabKesari Rashifal in hindi 

संकटमोचन हनुमान हर संकट करेंगे दूर, करें ये उपाय 
हनुमान जी के पंचमुखी स्वरुप पर तांबे का त्रिकोण पत्तर चढ़ाएं। फिर शहद का भोग लगाकर प्रसाद सबसे पहले परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों में बांटें, अंत में स्वयं खाएं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News