Aaj ka Rashifal: सप्ताह का आरंभ इन राशियों के लिए रहेगा शुभ

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 09:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Aaj ka Rashifal: आज 25 मई, सोमवार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष तिथि तृतीया है। जो 25 और 26 की मध्य रात्रि 1.19 तक रहेगी तत्पश्चात चतुर्थी तिथि का आरंभ हो जाएगा। सूर्योदय सुबह 5.30 बजे हुआ है और सूर्यास्त लगभग सायं 7.19 बजे तक होगा। मृगशिरा नक्षत्र सुबह 6.10 तक रहेगा फिर आद्र्रा योग का आरंभ होगा। वर्तमान समय में चंद्रमा मिथुन राशि में हैं, जो पूरा दिन-रात वहीं पर रहेंगे। राहू काल प्रात: 07.30 से 09.00 बजे तक रहेगा। अत: इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Rashifal in hindi  

पर्व, दिवस तथा त्यौहार की बात करें तो आज रम्भा तृतीय व्रत है। बहुत सारे स्थानों पर इसे रम्भा तीज के नाम से भी पुकारा जाता है। स्वर्ग की अप्सरा रम्भा को ये दिन विशेष रूप से समर्पित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार जब देवताओं और दानवों ने अमृत कलश के लिए समुद्र मंथन किया था। तब सागर के गर्भ से 14 रत्न निकले। जिनमें से एक मनमोहिनी रम्भा भी थी। आज के दिन बहुत सारे साधक अप्सरा रम्भा की साधना करते हैं और मनचाही सम्मोहिनी शक्तियां हासिल करते हैं। ये साधना रात के अंधेरे में 9 दिनों तक होती है। पूर्णिमा, अमावस्या अथवा शुक्रवार का दिन भी इनकी साधना के लिए सर्वोत्तम है लेकिन आज का दिन बेहद खास होता है। इस मंत्र के जाप से अप्सरा रम्भा प्रसन्न होती हैं।

PunjabKesari Rashifal in hindi  

मंत्र- ह्रीं ह्रीं रं रम्भे आगच्छ आज्ञां पालय पालय मनोवांछितं देहि रं ह्रीं ह्रीं

PunjabKesari Rashifal in hindi  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News