मासिक कार्तिगाई- इन राशियों की Life के चमकेंगे सितारे

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 08:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 22 मई, शुक्रवार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है। जो रात्रि 11: 9 तक रहने वाली है। अमावस्या पर स्नान-दान, पितर तर्पण और श्राद्ध आदि का बहुत महत्व होता है। ये दिन ज्योतिष एवं धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस रोज़ ज्येष्ठ अमावस, मासिक कार्तिगाई, भावुका अमावस, वट सावित्री व्रत तथा शनि जयंती पांच-पांच पर्व, एक साथ पड़ रहे हैं। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Rashifal in hindi 

ज्येष्ठ भावुका अमावस
ज्येष्ठ भावुका अमावस को श्री गंगा आदि तीर्थों पर स्नान,दान,जप, पितृपूजन, ब्राहमण भोजन, आदि कृत्यों का विशेष माहात्मय है। 

PunjabKesari Rashifal in hindi 

वट सावित्री व्रत
वट सावित्री व्रत जो 22 मई, शुक्रवार को ही पड़ रहा है, इस दिन महिलाएं ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि से अमावस, वट वृक्ष का पूजन करके तीन दिवसीय व्रतानुष्ठान करती हैं। यह व्रत स्त्रियों के वैधव्य आदि दोषों के निराकरण एवं पुत्र एवं पति आदि के सुख, सुरक्षा और सौभाग्य के लिए विशेष प्रशस्त माना जाता है। बरगद का पेड़ चिरायु होता है अत: इसे दीर्घायु का प्रतीक मानकर, परिवार के लिए इसकी पूजा की जाती है।

PunjabKesari Rashifal in hindi 

शनि जयंती
शनि संबंधित किसी भी दोष से मुक्ति प्राप्त करने के लिए ये दिन सर्वोत्तम है। आज उनका विधिवत पूजन करें। 12 बरगद के पत्तों को मौली में पिरोकर हार बना लें, फिर इसे शनिदेव को पहनाएं। काले हकीक की माला लेकर इस मंत्र का जाप करें- शं शनैश्चराय नमः॥ 

PunjabKesari Rashifal in hindi 

 मासिक कार्तिगाई
आज अपने घर में सरसों के तेल के दीपक लगाएं। हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा से राहत मिलेगी। सुख-शांति बनी रहेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News