कामदा एकादशी: आज श्री हरि इन राशियों की सभी कामनाएं करेंगे पूरी

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 08:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
आम सितारा सुदृढ़, प्रॉपर्टी के कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, बड़े लोग मेहरबान, सॉफ्ट, कंसिडरेट रहेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
अपने कामों को निपटाने के लिए आप जो भागदौड़ करेंगे, उसकी अच्छी रिटर्न मिलेगी, कामकाजी साथी, पार्टनर्ज भी सहयोग करेंगे तथा अनुकूल चलेंगे।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सितारा फाइनैंशियल पोजीशन कंफर्टेबल रखने तथा बेहतरी के हालात बनाने वाला, आप अपने कारोबारी कामों को पूरे जोर, उत्साह के साथ निपटा सकेंगे।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
कारोबारी टूरिंग, ट्रेडिंग, सप्लाई का काम करने वालों के लिए सितारा बेहतर, आप आमतौर पर हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
सितारा शाम तक खर्चों, उलझनों-झमेलों, टैंशन-परेशानी वाला, किसी के नीचे पेमैंट भी न फंसाएं, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
सितारा शाम तक आमदन वाला, कारोबारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ भी अच्छा रिजल्ट देगी, मगर बाद में समय वीक बनेगा, धन हानि का डर।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोगों में लिहाजदारी बनी रहेगी तथा वे आपकी बात ध्यान से सुनेंगे, फिर बाद में समय अर्थ दशा के लिए बेहतर बनेगा।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
यत्न करने पर आपकी प्लानिंग कुछ बेहतर बनेगी, धार्मिक कामों में ध्यान, राहू की कमजोर स्थिति के कारण कोई न कोई प्रॉब्लम उभरती-सिमटती रहेगी।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
सितारा शाम तक पेट के लिए ढीला, लिमिट में खानपान करना सही रहेगा, लेन-देन के काम भी अलर्ट रह कर करें, मगर बाद में समय सुधरेगा।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
सितारा शाम तक कामकाजी दशा बेहतर रखने तथा आमतौर पर कामयाबी देने वाला मगर बाद में समय कमजोर बनेगा, हर फ्रंट पर सचेत रहें।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
शाम तक वीक सितारा के कारण टैंशन, परेशानी, बाधा-मुश्किल का चक्र बना रह सकता है, किसी भी काम को हाथ में न लें, मगर बाद में समय बेहतर बनेगा।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
सितारा शाम तक बेहतर, स्कीमें-प्रोग्राम मैच्योर होंगे, आम हालात बेहतर बनेंगे, मगर बाद में किसी न किसी कम्पलीकेशन के साथ निपटना पड़ सकता है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News