शिव कृपा के साथ शुरु होगा सप्ताह का आरंभ, पढ़ें दैनिक राशिफल

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 07:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
जो लोग कारोबारी टूरिंग करते हैं, उन्हें अपनी कामकाजी मेहनत तथा भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, सैर-सफर के लिए मन राजी रहेगा। 

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
सितारा पूर्व दोपहर तक एहतियात परेशानी वाला, किसी न किसी पंगे तथा झमेले के साथ वास्ता रहेगा मगर बाद में हर फ्रंट पर विजय मिलेगी।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सितारा पूर्व दोपहर तक कारोबारी लाभ वाला, अर्थ-दशा कंफर्टेबल रहेगी, मगर बाद में कोई काम भी जल्दबाजी में न निपटाएं, खर्च भी बढ़ेंगे।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
सितारा पूर्व दोपहर तक हर मोर्चा पर आपको हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर बाद में कारोबारी कामों के लिए सितारा स्ट्रांग बनेगा।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
सितारा पूर्व दोपहर तक पेट के लिए ठीक नहीं, लिमिट में खानपान करना सही रहेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
सितारा पूर्व दोपहर तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, मानयश की प्राप्ति, सैर सफर के लिए समय ठीक, मगर बाद में समय ढीला बनेगा।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
सितारा पूर्व दोपहर तक ठीक नहीं, अपने आपको उलझनों-झमेलों से बचा कर रखना सही रहेगा, मगर बाद में समय बेहतर बनेगा।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
स्ट्रांग सितारा, रिलीजियस कामों में इंट्रैस्ट रहेगा, उद्देश्य मनोरथ हल होंगे, वैेसे बड़े लोग, बड़े अधिकारी आपके प्रति साफ्ट बने रहेंगे।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
सितारा पूर्व दोपहर तक बेहतर, इरादों में कामयाबी मिलेगी मगर बाद में किसी न किसी पंगे के जागने का डर बना रहेगा।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, वैसे भी आप हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, मगर कोई भी यत्न अनमने मन के साथ न करें।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
पूर्व दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, शत्रु कमजोर बनेंगे, मगर बाद में प्रापर्टी के किसी काम में बेहतरी होगी।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
सितारा पूर्व दोपहर तक आमदन वाला, हर तरह से बेहतरी होगी, मगर बाद में कामकाजी साथी सुपोर्टिव तथा पॉजीटिव रुख रखेंगे, शत्रु भी कमजोर तेजहीन बने रहेंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News