आपका राशिफल- 10 अक्तूबर, 2019

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 09:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज गुरुवार ता॰ 10.10.19, आश्विन शुक्ल द्वादशी पर चंद्र कुंभ राशि में रहेंगे व शतभिषा नक्षत्र का योग बन रहा है। इसके अलावा आज पद्मनाभ द्वादशी भी मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु के पद्मनाभ स्वरूप की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पद्मनाभ द्वादशी को श्री हरि के पद्मनाभ स्वरूप के पूजन-अरचन के साथ-साथ इनसे जुड़े कुछ खास उपाय आदि करने से इनकी कृपा प्राप्त होती है। जिससे जीवन की तमाम समस्याएं स्वयं हल हो जाती हैं। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

भाग्यांक- 5
शुभरंग- हरा
शुभदिशा- उत्तर
राहुकाल- 13:34 से 15:01 तक
अमृतकाल- 18:08 से 19:56 तक
विशेष- पद्मनाभ द्वादशी। 

आज का विशेष उपाय: दूध में केसर मिलाकर विष्णु मंदिर में चढ़ाएं, पैसों की तंगी दूर होगी।

जन्मदिन का विशेष उपाय: लक्ष्मी नारायण मंदिर में पीले फल चढ़ाएं, लाइलाज बीमारियों का इलाज होगा।

आज का महाउपाय: श्री लक्ष्मी-नारायण पर चढ़े कमलगट्टे किसी तालाब में फैक दें, संतान हीनता से मुक्ति मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News