आपका राशिफल- 13 सितंबर, 2019

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 08:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

शुक्रवार तारीख 13 सितंबर, 2019 भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी पर चंद्र कुंभ राशि में रहेंगे व शतभिषा नक्षत्र का योग रहेगा। आज भाद्रपद पूर्णिमा है, इसका व्रत श्रीहरि विष्णु ने दुर्वासा ऋषि के श्राप से छिनी सपन्नता पाने के लिए किया था। इसके स्वामी सत्यनारायण हैं। आज के उपायों से दुर्भाग्य से मुक्ति मिलेगी, जीवन में संपन्नता मिलेगी, दांपत्य में वैभव बनेगा, गरीबी से मुक्ति मिलेगी। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

PunjabKesari Rashifal in hindi 

भाग्यांक- 7

शुभ रंग- ग्रे

शुभ दिशा- ईशान

राहुकाल- 10:45 से 12:17 तक

भद्रा- 07:35 से 20:49 तक

पूर्वभाद्रपद- 20:00 के बाद

पूर्णिमा- 07:35 के बाद

विशेष: भाद्रपद पूर्णिमा

PunjabKesari Rashifal in hindi 

विशेष उपाय: भगवान सत्यनारायण के चित्र के आगे जल भरे पीतल के लोटे पर अशोक के पत्ते व नारियल रखकर पूजा करें। 

विशेष मंत्र: ॐ सत्यनारायणाय नमः जपें। भगवान पर 15 फल चढ़ाकर दान करें, दुर्भाग्य से मुक्ति मिलेगी।

एनिवर्सरी विशेष: पितरों पर लाल फूल चढ़ाकर जल प्रवाह करें। 

बर्थ ड़े विशेष: भगवान सत्यनारायण पर चढ़े दूध व तिल पानी में मिलाकर स्नान करें, गरीबी से मुक्ति मिलेगी।

एनिवर्सरी विशेष: पांच ब्राह्मणों को तिल से बने मिष्ठान दान करें, दांपत्य जीवन वैभवशाली बनेगा।

महाउपाय: घी, चीनी व तिलों से भरा पात्र भगवान सत्यनारायण पर चढ़ाकर ब्राह्मण को दान दें, जीवन में संपन्नता आएगी।

PunjabKesari Rashifal in hindi 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News