Ramleela Utsav: श्री राम के जन्म की लीला देखकर भावविभोर हुए दर्शक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 11:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आदर्श रामलीला कमेटी अशोक विहार फेस 2 में राम जन्म, विश्वामित्र तप भंग, ताड़का-सुबाहु वध लीला का मंचन किया गया। जहां प्रभु राम के जन्म की लीला देख दर्शक भाव विभोर हो गए तो ताड़का सुबाहु वध कि लीला देख रोमांचित हो उठे। रामलीला के प्रति दर्शकों में काफी उत्साह दिखा। इस मौके पर करोना योद्धाओं का सम्मान रामलीला कमेटी द्वारा किया गया। रामलीला का उद्घाटन भाजपा प्रवक्ता दिल्ली प्रदेश सतीश गर्ग व आदर्श रामलीला कमेटी के चेयरमैन ओमप्रकाश गोयनका द्वारा किया गया। इस अवसर पर गर्ग ने कहा कि हमारी संस्कृति और सदाचार कि जब भी बात होती है तो प्रभु श्रीराम का नाम लिया जाता है। समाज की अवधारणा है बेटा हो तो राम जैसा, राजा हो तो राम जैसा, चरित्र हो तो राम जैसा। सत्य, धर्म, दया और मर्यादाओं का सदैव प्रभु श्रीराम ने पालन किया। हमें उनसे प्रेरणा लेकर जीवन जीना चाहिए। इस मौके पर अध्यक्ष अशोक गर्ग व महामंत्री अनिल यादव, बीपी गर्ग, घनश्याम अग्रवाल, नितिन बत्रा, प्रवीण कुमार सिंह, प्रदीप गोयल, संदीप गुप्ता, राहुल गुप्ता, पंकज वासिया, राकेश गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News