गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ रामलीला का उत्सव, भक्तों में दिखा भारी उत्साह

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 10:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: राजधानी भगवान राम की भक्ति में सराबोर है। हर तरफ रामलीलाओं को मंचन शुरू हो गया। सोमवार को लीला के पहले दिन गणेश वंदना के साथ मंचन शुरू किया गया। लीला दर्शन के लिए भक्तों में खूब उत्साह दिखाई दे रहा है। लोग मेले का भी आनंद ले रहे हैं। श्रीराम भारतीय कला केन्द्र, मंडी हाउस में डांस ड्रामा ‘श्रीराम’ की प्रस्तुति सोमवार से शुरू की गई।  केंद्र की निदेशक शोभा दीपक सिंह ने श्रीराम-सीता की भूमिका निभा रहे कलाकारों के साथ दीप  जलाकर प्रस्तुति का शुभारंभ किया। यह डांस ड्रामा 22 अक्तूबर तक प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से 9:15 बजे तक प्रस्तुत किया जाएगा। रामलीलाओं के लिए प्रसिद्ध लालकिला के रामलीला मैदान में भी लीलाओं का मंचन सोमवार को शुरू किया गया। श्रीधार्मिक लीला कमेटी की लीला माधवदास पार्क में प्रारंभ की गई। महासचिव धरीजधर गुप्ता, मंत्री प्रदीप शरन, प्रेस सचिव रवि जैन की सक्रियता में मंचन शुरू किया गया। 

नवश्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा गणेश पूजन के साथ ही लालकिला मैदान में मंचन प्रारंभ हुआ। पहले दिन नारद मोह का मंचन किया गया। श्री राम लीला कमिटी (रजि.) द्वारा सोमवार को मनोरम झांकी निकाली गई। महासचिव राकेश खन्ना, सचिव प्रवीण खनरवाल ने प्रभु श्रीराम से आशीर्वाद लिया। लवकुश राम लीला कमेटी लाल किला, विष्णु अवतार रामलीला कमेटी शास्त्री पार्क, श्री नवयुवक रामलीला कमेटी कश्मीरी गेट, श्रीरघुनंदन लीला समिति, दिल्ली छावनी आदि समितियों की लीलाएं आस्था के साथ शुरू की गईं।
 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari

रामलीला देखने के साथ लोग उठा रहे मेले का लुत्फ
खाटू नरेश श्याम बाबा का संकीर्तन किया

श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के लीला स्थल डीडीए उत्सव ग्राउंड आईपी एक्सटेंशन में भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथ 11 दिवसीय लीला मंचन का शुभारंभ हुआ। कमेटी के सुरेश बिंदल ने बताया कि पहले दिन खाटू नरेश श्याम बाबा का संकीर्तन किया गया, जिसमें श्याम पुष्प बगिया के भजन गायक प्रदीप पुष्प ने अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया, उनके साथ दीपक बिन्दलिश ने बाबा का गुणगान किया। लीला के चेयरमैन दिलीप बिंदल, आरती मंत्री उमा गोयल, कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, मंत्री मुकेश कौशिक, महामंत्री  मितिन गर्ग, मुख्य यजमान चार्टर्ड अकाउंटेंट निखिल बंसल ने नवग्रह एवं गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना की ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News