निजामुद्दीन मरकज में 5 लोगों को नमाज की इजाजत

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 11:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने निजामुद्दीन मरकज की मस्जिद में फिलहाल 5 लोगों को ही नमाज पढऩे की अनुमति दी है। वीरवार को इस मामले में कोर्ट सुनवाई भी करेगा। कोर्ट ने रमजान के दौरान 50 लोगों के प्रवेश की इजाजत की दिल्ली वक्फ बोर्ड की अपील को फिलहाल ठुकरा दिया है। कोर्ट ने केंद्र से भी जवाब तलब किया है। मामले में 15 अप्रैल को सुनवाई होगी। कोर्ट ने मरकज में सीमित सं या में नमाज़ की इजाजत देने के अलावा कई धार्मिक स्थलों के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर गंभीर रुख भी अपनाया है। न्यायधीश मुक्ता गुप्ता ने केंद्र सरकार को शपथपत्र सहित स्पष्ट करने का निर्देश दिया कि 10 अप्रैल को जारी डीडीएमए के निषेधाज्ञा का किस तरह से पालन किया जा रहा है और क्या राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसी भी तरह की सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, अन्य समारोह या सभा की अनुमति दी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News