Ram Navami 2021: इस चालीसा के पाठ से मिलेेंगे मनचाहे वरदान, आप भी ज़रूर करें

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 12:33 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को श्री राम नवमी के तौर पर धूम धाम से मनाया जाता है। धार्मिक शास्त्रों से अनुसार इस दिन राजा दशरथ के पुत्र श्री राम का जन्म हुआ था। यही कारण है कि इस दिन देश भर में शोभायात्रा निकाली जाती, बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन करवाए जाते हैं, हवन यज्ञ किए जाते हैं। जिससे श्री राम की कृपा प्राप्त हो। परंतु बात करें वर्तमान समय की तो धूम धाम से इस बार राम नवमी के पर्व को मना पाना संभव नहीं है। जिसका कारण है कोरोना महामारी। इसके चलते देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से लॉकडाउन की स्थिति बन गई है, बल्कि कई राज्यों में तो इसे लागू भी कर दिया गया है। ऐसे में लोगों को अपने ही घरों में रहकर इन्हें प्रसन्न करना होगा। मगर कैसे?

ये सवाल लगभग हर किसी के मन में आ रहा होगा, तो आपको बता दें अगर आप भी इस श्री राम नवमी पर श्री राम की विधि वत पूजा करने में सक्षम नहीं हैं तो आपके घर पर बैठकर बहुत ही सरलता से श्री राम को प्रसन्न कर इन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। दरअसल शास्त्रों मेें भगवान विष्णु के 7 वें अवतार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के बारे में वर्णन मिलता है कि इनकी पूजा करके इनकी कृपा प्राप्त करने से व्यक्तो अपने जीवन में सफलता के साथ-सााथ खुशियां प्राप्त करता हैै। खासतौर पर इस दिन व्यक्ति को श्री राम चालीसा का पाठ करना चाहिए। कहा जाता है जो व्यक्ति पूरे साल में केवल इस दिन भी इसको श्रद्धा विश्वास से पढ़ता है तो उसको शुभ फलों की प्राप्त होती है। इसके अलावा धार्मिक ग्रंथों में इस दिन हनुमान जी की भी खास पूजा करने का जिक्र मिलता है। क्योंकि श्री राम को हनुमान जी और हनुमान जी को श्री राम अत्यंत प्रिय है। इसलिए ये अपने भक्तों के साथ-साथ एक दूसरे के भक्तों पर भी खूब कृपा करते हैं।

यहां जानें संपूर्ण श्री राम चालीसा- 
चौपाई
श्री रघुवीर भक्त हितकारी। सुन लीजै प्रभु अरज हमारी॥
निशिदिन ध्यान धरै जो कोई। ता सम भक्त और नहिं होई॥

ध्यान धरे शिवजी मन माहीं। ब्रह्म इन्द्र पार नहिं पाहीं॥
दूत तुम्हार वीर हनुमाना। जासु प्रभाव तिहूं पुर जाना॥
तब भुज दण्ड प्रचण्ड कृपाला। रावण मारि सुरन प्रतिपाला॥
तुम अनाथ के नाथ गुंसाई। दीनन के हो सदा सहाई॥
ब्रह्मादिक तव पारन पावैं। सदा ईश तुम्हरो यश गावैं॥
चारिउ वेद भरत हैं साखी। तुम भक्तन की लज्जा राखीं॥
गुण गावत शारद मन माहीं। सुरपति ताको पार न पाहीं॥
नाम तुम्हार लेत जो कोई। ता सम धन्य और नहिं होई॥
राम नाम है अपरम्पारा। चारिहु वेदन जाहि पुकारा॥
गणपति नाम तुम्हारो लीन्हो। तिनको प्रथम पूज्य तुम कीन्हो॥
शेष रटत नित नाम तुम्हारा। महि को भार शीश पर धारा॥
फूल समान रहत सो भारा। पाव न कोऊ तुम्हरो पारा॥
भरत नाम तुम्हरो उर धारो। तासों कबहुं न रण में हारो॥
नाम शक्षुहन हृदय प्रकाशा। सुमिरत होत शत्रु कर नाशा॥
लखन तुम्हारे आज्ञाकारी। सदा करत सन्तन रखवारी॥
ताते रण जीते नहिं कोई। युद्घ जुरे यमहूं किन होई॥
महालक्ष्मी धर अवतारा। सब विधि करत पाप को छारा॥
सीता राम पुनीता गायो। भुवनेश्वरी प्रभाव दिखायो॥
घट सों प्रकट भई सो आई। जाको देखत चन्द्र लजाई॥
सो तुमरे नित पांव पलोटत। नवो निद्घि चरणन में लोटत॥
सिद्घि अठारह मंगलकारी। सो तुम पर जावै बलिहारी॥
औरहु जो अनेक प्रभुताई। सो सीतापति तुमहिं बनाई॥
इच्छा ते कोटिन संसारा। रचत न लागत पल की बारा॥
जो तुम्हे चरणन चित लावै। ताकी मुक्ति अवसि हो जावै॥
जय जय जय प्रभु ज्योति स्वरूपा। नर्गुण ब्रह्म अखण्ड अनूपा॥
सत्य सत्य जय सत्यव्रत स्वामी। सत्य सनातन अन्तर्यामी॥
सत्य भजन तुम्हरो जो गावै। सो निश्चय चारों फल पावै॥
सत्य शपथ गौरीपति कीन्हीं। तुमने भक्तिहिं सब विधि दीन्हीं॥
सुनहु राम तुम तात हमारे। तुमहिं भरत कुल पूज्य प्रचारे॥
तुमहिं देव कुल देव हमारे। तुम गुरु देव प्राण के प्यारे॥
जो कुछ हो सो तुम ही राजा। जय जय जय प्रभु राखो लाजा॥
राम आत्मा पोषण हारे। जय जय दशरथ राज दुलारे॥
ज्ञान हृदय दो ज्ञान स्वरूपा। नमो नमो जय जगपति भूपा॥
धन्य धन्य तुम धन्य प्रतापा। नाम तुम्हार हरत संतापा॥
सत्य शुद्घ देवन मुख गाया। बजी दुन्दुभी शंख बजाया॥
सत्य सत्य तुम सत्य सनातन। तुम ही हो हमरे तन मन धन॥
याको पाठ करे जो कोई। ज्ञान प्रकट ताके उर होई॥
आवागमन मिटै तिहि केरा। सत्य वचन माने शिर मेरा॥
और आस मन में जो होई। मनवांछित फल पावे सोई॥
तीनहुं काल ध्यान जो ल्यावै। तुलसी दल अरु फूल चढ़ावै॥
साग पत्र सो भोग लगावै। सो नर सकल सिद्घता पावै॥
अन्त समय रघुबरपुर जाई। जहां जन्म हरि भक्त कहाई॥
श्री हरिदास कहै अरु गावै। सो बैकुण्ठ धाम को पावै॥

॥ दोहा॥
सात दिवस जो नेम कर, पाठ करे चित लाय।
हरिदास हरि कृपा से, अवसि भक्ति को पाय॥

राम चालीसा जो पढ़े, राम चरण चित लाय।
जो इच्छा मन में करै, सकल सिद्ध हो जाय॥

।।इतिश्री प्रभु श्रीराम चालीसा समाप्त:।।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News