Raksha Bandhan: भाई की हर संकट से रक्षा करेगा चंद्र राशि के अनुसार बांधा गया रक्षा कवच

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 04:43 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Raksha bandhan 2022 Rakhi According to Zodiac Sign: रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें अपने भाई को उनकी चंद्र राशि के अनुसार राखी राखी बांधें तो आपके भाई के लिए यह अधिक शुभ होगा और उनकी कई संकटों से रक्षा करेगा।

मेष राशि : मंगल कामना करते हुए कुमकुम का तिलक लगाएं और लाल रंग की डोरी बांधें। संपूर्ण वर्ष स्वस्थ रहेंगे। 

वृषभ: सिर पर सफेद रुमाल रखें और चांदी की या सिल्वर रंग की राखी बांधें। रोली में अक्षत मिला लें। मन शांत और प्रसन्न रहेगा।

PunjabKesari Raksha Bandhan

मिथुन : हरे वस्त्र से भाई का सिर ढकें। हरे धागे या हरे रंग की राखी आत्मविश्वास उत्पन्न करेगी। 

कर्क : चंद्रमा जैसे रंग अर्थात सफेद, क्रीम धागों से बनी मोतियों वाली राखी भईया का मन सदा शांत रखेंगी। 

सिंह : गोल्डन रंग या पीली, नारंगी राखी और माथे पर सिंदूर या केसर का तिलक आपके भाई का भाग्य वर्धन करेगा। 

कन्या: हरा या चांदी जैसा धागा या रक्षासूत्र करेगा भाई की जीवन रक्षा।

PunjabKesari Raksha Bandhan

तुला: शुक्र के रंगों फिरोजी, सफेद, क्रीम का प्रयोग रूमाल, राखी और तिलक में करें, जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

PunjabKesari Raksha Bandhan

वृश्चिक: यदि भाई इस राशि के हैं तो चुनिए लाल-गुलाबी और चमकीली राखी या धागा और खिलाएं लाल मिठाई। 

धनु : गुरु का पीताम्बरी रंग भाई की पढ़ाई में लगाएगा चार चांद। बांधिए उन्हें पीली रेशमी डोरी। 

मकर : ग्रे या नेवी ब्ल्यू रूमाल से सिर ढकें, नीले रंग के मोतियों वाली राखी बचाएगी बुरी नजर से। 

PunjabKesari Raksha Bandhan

कुंभ : आसमानी या नीले रंग की डोरी से बनी राखी या डोरी भाग्यशाली रहेगी। 

मीन : हल्दी का तिलक, लाल, पीली या संतरी रंग की राखी या धागा शुभता लाएगा।    

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News