Raksha Bandhan 2021: राखी का थाल सजाते समय रखें इन बातों का ध्यान

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 03:02 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
राखी का पर्व इस बार 22 अगस्त दिन रविवार को पड़ रहा है। इसके नजदीक आते ही बाज़ारों में राखी खरीदने वाले लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। लगभग लोग राखी खरीदते दिखाई देते हैं। परंतु क्या आप जानते हैं कि राखी के अलावा राखी की थाल को खरीदते समय कुछ बातों को जान सेना अति आवश्यक होता है। जी हां, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राखी का थाल सजाने वक्त भी कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। कहा जाता है कि राखी के जितना ही राखी का थाल आवश्यक होता है। इसमें क्या सामग्री होनी चाहिए, क्या नहीं। इस बारे में जानकारी होना ज़रूरी है। तो चलिए बिना देर करते हुए जानते हैं कि राखी के थाल में क्या क्या होना चाहिए क्या। 

राखी की थाल के लिए सबसे पहले चांदी, पीतल, स्टील या तांबे की स्वच्छ थाली लें। 

इसके बाद थाली को गंगाजल से पावन कर लें।

अब थाली के दाएं तरफ गंगाजल का छोटा कलश रखकर उसकी पूजा करें। 

फिर थाली के बाएं ओर विषम संख्या में राशियों को खोल व सजाकर रख दें। 

थाली में दाएं ओर गंगाजल रखकर उसके पास मिठाई सजाएं।

थाली के कुछ हिस्से में कुमकुम, चावल (अधिक मात्रा में), केशर के धागे, सरसों के दाने, दूर्वा, मिश्री, हल्दी, 5 लौंग,1 सुपारी,1 पान कोर, एक पान बीडा और 5 पूजा बादाम सजाएं।

इसमें 1,5,10 का सिक्का या चांदी का सिक्का भी रखें। 

श्रीफल पर स्वस्तिक का चिन्हे बनाकर रखें।

इसके अलावा राखी के थाल में मौली और छोटे फुंदे रखें।

साथ ही साथ पूजा की थाली में दही-मिश्री जरूर रखें। कहा जाता है कि ये शुभ कार्य का प्रतीक होती है।

फिर अब चांदी, पीतल, मिट्टी, कांसे या अन्य पवित्र धातु का दीपक लें। इस दीपक में घी में डूबी फूल बत्ती लगाएं और दीपक की पूजा करें।

सिर को टोपी,रुमाल या किसी अन्य कपड़े से ढकें। 

राखी क पूजा थाल की बाकि बची जगह को ताजा सुगंधित फूलों की पांखुरी से सजा लें। 

ध्यान रहे त्यौहार मनाने के बाद इसी थाली से घर में धूप दीप करें। 

तो अगर आप राखी की खरीददारी करने जा रह हैं तो ध्यान रहे कि इस दौरान उपरोक्त बताया गया सामान जरूर लाएं। कहा जाता है इससे शुभ प्रभाव प्राप्त होते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News